रॉयल हॉस्पिटल ने नलकुई गांव में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 263 मरीजों ने लिया लाभ, निःशुल्क दवाई भी दी
रतलाम में रॉयल हॉस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का अभियान चालाया जा रहा है। इसके तहत नलकुई में शिविर लगाया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर सालाखेड़ी द्वारा ग्राम नलकुई में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नलकुई एवं आसपास के क्षेत्र के 263 रहवासियों ने चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया।
शिविर ग्राम नलकुई की सरपंच संगीता कुंवर पति गंगूसिंह सोनगरा एवं उपसरपंच महेश पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसमें रॉयल हॉस्पिटल के डॉ. शमशुलहक, डॉ. वेद जैन एवं महिला चिकित्सक डॉ. रुकय्या बुरहानी ने मरीजों की जांच कर परामर्श प्रदान किया। विभिन्न उम्र के मरीजों की बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया गया। हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
मरीजों को नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच के अलावा एसपीओ-2 जांचने की सुविधा भी निःशुल्क की दी गई। जागरूकता के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया। मरीजों को सफाई से रहने की सलाह दी गई।
ये रहे मौजूद
शिविर में रॉयल हॉस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, डॉ. सी. पी. जोशी, सिस्टर रितु सिसौदिया, सोनम शर्मा, ड्रेसर जगदीश परमार, कृष्णा शर्मा, संजीत परिहार, दीपेंद्र शर्मा, योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।