ये है आदर्श आयोजन ! राष्ट्रगान से होती है रतलाम चैंपियन लीग (RCL) – 2025 में मैच की शुरुआत, गंदगी न हो इसका भी रखते हैं पूरा ध्यान

श्री सज्जन क्रिकेट क्लब, केशव स्पोर्ट्स एवं श्री राम मंडल द्वारा रतलाम के नेहरू स्टेडियम में रतलाम चैम्पियंस लीग (RCL)-2025 का आयोजन किया जा रहा है। आईपीएल की तर्ज पर हो रहे आयोजन में रोज तीन क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं।

ये है आदर्श आयोजन ! राष्ट्रगान से होती है रतलाम चैंपियन लीग (RCL) – 2025 में मैच की शुरुआत, गंदगी न हो इसका भी रखते हैं पूरा ध्यान
रतलाम चैम्पियंस लीग (RCL) - 2025 के दौरान मैच का लुत्फ लेते अतिथि एवं स्पर्धा आयोजन समिति के पदाधिकारी।

दानिश ने 6 चौके और 6 छक्कों के साथ जड़ा पहला अर्धशतक और विश्वास ग्रुप को महज 8.3 ओवर में दिला दी जीत

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के पोलोग्राउंड (नेहरू स्टेडियम) के बीते एक पखवाड़े में दो दृश्य देखने को मिले। एक दृश्य कुछ दिन पूर्व संपन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में नजर आया था जिसके समापन के बाद पूरे मैदान में कचरा उड़ रहा था। वहीं दूसरा नजारा इन दिनों चल रही रतलाम चैम्पियंस लीग (RCL) – 2025 क्रिकेट स्पर्धा में देखने को मिल रहा है। इसमें मैच की शुरुआत राष्ट्रगान से होती है तो मैच के बाद गंदगी नहीं रहे, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाता है। आयोजक-प्रायोजक अनुशासित हों तो ऐसे आयोजन ही आदर्श बन जाते हैं।

रतलाम चैम्पियंस लीग (RCL) की शुरुआत पिछले साल हुई थी। आईपीएल की तर्ज पर होने वाली यह स्पर्धा प्रतिष्ठित होने के साथ ही रोमांचक भी साबित हो रही है। इस वर्ष भी यह स्पर्धा नेहरू स्टेडियम पर हो रही है। स्पर्धा से भाजपा के पितृपुरुष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे और पूर्व गृह मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता हिम्मत कोठारी का नाम जुड़ा होने से इसकी गरिमा बनी रहे, इसके लिए इससे जुड़े सभी कर्ता-धर्ता पूरा ध्यान रखते हैं। खेल प्रतिभाओं के सृजन और प्रतिभा निखारने के लिए उचित मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आयोजित इस स्पर्धा के दौरान अनुशासन साफ देखा जा सकता है।

ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग भी निर्धारित सीमा में

पूर्व में हुई क्रिकेट स्पर्धा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग तेज आवाज में देर रात तक किए जाने को लेकर एक शिकायत पुलिस तक पहुंची थी। शिकायत नेहरू स्टेडियम से कुछ दूरी पर रहने वाले एडवोकेट अमित कुमार पांचाल ने स्टेडियम से थोड़ी ही दूर स्थित स्टेशन रोड थाने पर की थी। उन्होंने थाना प्रभारी को वाट्सएप के माध्यम से भी शिकायत की थी लेकिन वह नक्कारखाने में तूती की आवाज की तरह दब कर रह गई। वहीं आरसीएल के आयोजनकर्ताओं द्वारा इस मामले में पूरी एहतियात बरती जा रही है। स्पर्धा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित समय और क्षमता के दायरे में रह कर ही किया जा रहा है।

ये रहे तीसरे दिन के अतिथि

अब चर्चा आयोजन में हो रहे मैचों की। इस दिन तीन मैच खेले गए। स्पर्धा में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नीरज कुमार शुक्ला, फोटो जर्नलिस्ट राकेश पोरवाल, समाजसेवी प्रवीण पाटीदार, संदीप चौरड़िया, एमआईसी चेयरमैन भगतसिंह भदौरिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. लेखराज पाटीदार, डॉ. देवेंद्र शाह, डॉ. संजय कुमार दुबे रहे।

अतिथियों ने अलग-अलग मैचों में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का औपचारिक शुभारंभ करवाया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। स्पर्धा के दौरान मैंन ऑफ द मैच विश्वास ग्रुप के दानिश, रॉयल चैलेंजर के गौरव पाठक और भाविक जैन को दिया गया। इस दौरान रतलाम प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, आयोजन समिति के महेंद्र कोठारी (मन्नू सेठ), यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर, देवशंकर पांडेय, मनीष शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

तीसरे दिन ये हुए मैच

स्पर्धा में दानिश ने 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से बनाया पहला अर्द्ध शतक

स्पर्धा के संयोजक यतेंद्र भारद्वाज एवं जयेश राठौर के अनुसार तीसरे दिन शुक्रवार को पहला अर्द्ध शतक लगा। यह अर्द्ध शतक विश्वास ग्रुप के खिलाड़ी दानिश ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से जड़ा। विश्वास ग्रुप का मुकाबला शेरानी इलेवन की टीम से था। पहले खेलते हुए शेरानी टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। इसका पीछा करते हुए विश्वास ग्रुप की टीम ने 8.3 ओवर में ही मैच जीत लिया। शेरानी टीम की ओर से मोहसिन ने 24 एवं जेम्स 27 रन बनाए। वहीं विश्वास ग्रुप के दानिश ने 68 और शक्ति घोषरे ने 37 रन बनाए। गेंदबाज अनुज सांखला ने 2 ओवर में 3 विकेट चटकाए।

रॉयल चैलेंजर ने 5 विकेट से जीता मैच

दूसरा मैच जवाहर टाइगर एवं रॉयल चैलेंजर के मध्य खेला गया। इसमें जवाहर टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 65 रन का लक्ष्य दिया। इसमें विक्रम ने 39 रन का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर के गेंदबाज राधेश्याम सोनकर ने 2 ओवर में 7 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट चटकाए। इससे रॉयल चैलेंजर की जीत सुनिश्चित हो गई। टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। तीसरा मैच खतम इलेवन एवं जेसी-11 के मध्य खेला गया। इसमें जेसी ने 10 ओवर में 76 रन का टारगेट जेसी-11 को दिया।