उपलब्धि लगातार ! CM RISE विनोबा स्कूल की एक और उपलब्धि, राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड और सम्मान समारोह के 3 छात्राओं का चयन

विश्व के टॉप स्कूलों में शुमार रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल की तीन छात्राओं का चयन अंग्रेजी ओलंपियाड के लिए होने वाले स्मान समारोह हेतु हुआ है। छात्राएं 3 मार्च 2025 को भोपाल में सम्मानित होंगी।

उपलब्धि लगातार ! CM RISE विनोबा स्कूल की एक और उपलब्धि, राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड और सम्मान समारोह के 3 छात्राओं का चयन
रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल की इन छात्राओं का राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड में हुआ चयन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इनोवेशन के कारण विश्व के टॉप स्कूलों की फेहरिश्त में सबसे ऊपर स्थान पाने वाले सीएम राइस विनोबा स्कूल के हिस्से एक और उपलब्धि आई है। स्कूल की तीन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड और सम्मान समारोह के लिए हुआ है।

उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी सूची में रतलाम जिले के सात विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। इनमें से तीन सीएम राइज विनोबा स्कूल की छात्राएं क्रमशः खुशी, हीरल परमार एवं हिमानी शर्मा का चयन अंग्रेजी ओलंपियाड और सम्मान समारोह के लिए हुआ है। राठौर ने इस उपलब्धि को अकादमिक प्रयासों के तहत संस्था में शिक्षकों द्वारा ओलंपियाड और अन्य प्रतिस्पर्धाओं की नियमित तैयारियों का प्रतिफल बताया।

3 मार्च को होंगी सम्मानित

प्रभारी प्रधान अध्यापक अनिल मिश्रा के अनुसार विद्यार्थी 20 मार्च 2025 को अपने पालकों और मार्गदर्शी शिक्षक के साथ भोपाल में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ओलंपियाड और सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। इस राज्य स्तरीय उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर, संस्था प्राचार्य संध्या वोरा, सीमा चौहान, शोभा ओझा, कविता वर्मा, हर्षिता सोलंकी, अनीता शर्मा आदि ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।