रतलाम में नटवरलाल ! रेलवे में नौकरी दिलाने वाले दो ठग होटल सागर कैटल से गिरफ्तार, खलासी से लेकर टीटीई तक के कई फर्जी नियुक्ति पत्र मिले

रतलाम पुलिस ने एक होटल से दो ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विभिन्न रेल मंडल कार्यालयों के 16 अलग-अलग फर्जी नियुक्ति पत्र, लैपटॉप, पेन ड्राइव और बड़ी संख्या में नकली आधार कार्ड जब्त हुए हैं।

रतलाम में नटवरलाल ! रेलवे में नौकरी दिलाने वाले दो ठग होटल सागर कैटल से गिरफ्तार, खलासी से लेकर टीटीई तक के कई फर्जी नियुक्ति पत्र मिले
रतलाम पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को ठगने वाले दो नटवरलालों को गिरफ्तार किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्टेशन रोड पुलिस ने रेलवे की नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले दो नटवरलालों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से रेलवे के कई फर्जी नियुक्ति पत्र भी मिले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप और पेन ड्राइव के अलावा नकली कागज भी जब्त किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें पुलिस को और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि डाट की पुल क्षेत्र स्थित होटल सागर कैटल के कमरा नं. 207 में दो बाहरी व्यक्ति फर्जी पहचान-पत्र से कमरा लेकर रुके हुए हैं। ये पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में ग्रुप सी एवं ग्रुप डी में भर्ती के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। इसने पास से फर्जी नियुक्ति-पत्र, लैपटॉप व अन्य सामग्री है। जानकारी मिलते ही एसपी अमित सिंह के निर्देशन और एएसपी के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाने की टीम ने होटल सागर कैटल में दबिश दी। यहां. रूम नंबर 207 में दो संदिग्ध व्यक्ति मिले।

आधार कार्डों में नाम एक, पते अलग

पूछताछ में संदिग्धों ने अपने नाम प्रकाश पिता जगत लोधी (30) निवासी ग्राम खेरोयानारेपुरा जिला पन्ना हाल मुकाम म. न. 502 वी-ब्लॉक गुलमर्ग परिसर बिचोली मरदाना इंदौर तथा विमलेन्द्र कुमार पिता सूर्यकांत मिश्रा (36) निवासी वार्ड नं. 24 खुदरी रोड शहडोल बताया। दोनों का पहचान-पत्र चैक किए तो प्रकाश लोधी के पास पृथक-पृथक तीन आधार कार्ड अलग-अलग नामों के मिले। उक्त आधार कार्डों पर फोटो एक ही व्यक्ति का जबकि अन्य विवरण अलग-अलग पाया गया। दी आईडी कुटरचित पाई गई।

लैपटॉप व पेन ड्राइव में मिले 16 नियुक्ति आदेश

दोनों के बैग की तलाशी भी ली गई। विमलेन्द्र मिश्रा के बैग से एक काला डेल कपनी का लैपटॉप मिला। इसमें 32 जीबी की एक पेन ड्राइव भी लगी मिली। लैपटॉप में चैक करने पर उसमें नाम से बने फोल्डर में रतलाम रेल मंडल (पश्चिम रेलवे) के ग्रुप सी एवं डी के 16 नियुक्ति आदेश मिले। इनमें नियुक्त होने वाले का नाम पता पूरा नहीं मिला। जिससे साफ जाहिर है कि ये फर्जी हैं। इसी फोल्डर में एक टीटी के पद का नियुक्ति आदेश पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेल मंडल के प्रबंधक एवं एक खलासी का नियुक्ति आदेश बडोदरा रेल मंडल प्रबंधक का मिला। वहीं प्रकाश लोधी के बैग से अलग-अलग रेल मंडलों के 16 कार्यालयों के आदेश मिले।

कई और खुलासे होने की उम्मीद

स्टेशन रोड थाना पुलिस को मुखबिर से होटल सागर कैटल में कुछ संदिग्धों के ठहरे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से रेलवे की नौकरी संबंधी फर्जी नियुक्ति पत्र मिले हैं। इसके अलावा इनके पास से अलग-अलग पतों वाले आधार कार्ड भी मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है। जांच में कई और अहम् खुलासे होने की उम्मीद है।

राकेश खाखा, एएसपी रतलाम