संवेदना : कैबिनेट मंत्री काश्यप के आग्रह पर CM डॉ. यादव ने सांड के हमले में मृत राजेश गुगलिया के परिजन को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के आग्रह पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम में सांड के हमले में जान गंवाने वाले युवक के परिजन को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

संवेदना : कैबिनेट मंत्री काश्यप के आग्रह पर CM डॉ. यादव ने सांड के हमले में मृत राजेश गुगलिया के परिजन को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की
सांड के हमले में मृत राजेश गुगलिया के परिजन को 4 लाख रुपए देने की सीएम ने की घोषणा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम शहर में विगत दिनों सांड के हमले का शिकार हुए युवक के परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने यह घोषणा सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप के आग्रह पर की।

पिछले दिनों रतलाम शहर के तेजानगर क्षेत्र में सांड के हमले में राजेश गुगलिया गंभीर घायल हो गए थे। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी, जबकि उनकी माता भी गंभीर घायल हुई थीं। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने इस बारे में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत गुगलिया के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि दुःख की इस घड़ी में शासन सदैव उनके साथ है।

यह भी पढ़ें... ऐसे कब तक जाएंगी जानें ? रतलाम में सांड के उत्पात ने ली युवक की जान, घटना से आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम, जिम्मेदारों को जूड़ियां भी दिखाईं

रहवासियों और युवा संघ ने किया था आंदोलन

बता दें कि, घटना को लेकर तेजानगर के रहवासियों सहित रतलाम के अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों में भी काफी आक्रोश व्याप्त था। मृतक के परिजन और क्षेत्रवासियों ने साथ ही सँयुक्त जैन युवा संघ रतलाम द्वारा प्रदर्शन और आंदोलन भी किया गया था। मुआवजे को लेकर ज्ञापन भी दिया गया था। इससे पहले भी सांड के हमले में जानें जा चुकी हैं। कुछ माह पूर्व टाटानगर में भी एक वृद्धा की जान सांड के हमले में चली गई थी।