ट्रैफिक डायवर्शन प्लान : नवरात्रि पर्व पर रतलाम शहर में ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था, जानिए- कब कहां प्रतिबंधित रहेगी वाहनों की आवाजाही
रतलाम यातायात पुलिस ने नवरात्रि पर्व के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए रूट डायवर्शन और पार्कंग का प्लान तैयार किया है। यह 3 से 11 अक्टूबर तक लागू रहेगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि 3 से 11 अक्टूबर तक मनेगा। इस दौरान रतलाम शहर में विभिन्न स्थानों पर गरबों का आयोजन होगा। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्शन प्लान लागू किया गया है। इसके तहत पीक टाइम में कुछ इलाकों में भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
हर वर्ष नवरात्रि के दौरान माता मंदिरों और गरबा आयोजन स्थलों पर भीड़ उमड़ती है। इस वर्ष भी विभिन्न स्थानों पर गरबों का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान भक्तों और आमजन को आवगमन में परेशानी न हो और वाहनों का परिवहन सुगम तरीके से हो सके इसके लिए पार्किंग और डायवर्शन प्लान तैयार किया गया है। यह 3 से 11 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा।
पुलिस विभाग ने लोगों से और सभी दुकानदारों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए भारी वाहनों को लेकर बाजार क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें। सभी अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। विभाग ने चेतावनी दी है कि यातायात व मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में वाहनों को क्रेन से टोइंग किया जाएगा है।
नवरात्रि पर्व के लिए रूट डायवर्सन प्लान
- बंजली से राम मंदिर की ओर आने वाले भारी वाहन शाम 06.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
- वन विभाग सागोद पुलिया से बाजना बस स्टैंड की ओर आने वाले भारी वाहन शाम 06.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
- प्रतापनगर पुलिया से फव्वारा चौक की ओर आने वाले भारी वाहन शाम 06.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक आ जा नहीं सकेंगे।
- करमदी से संत रविदास चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन शाम 06.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक प्रतिबंधित किए गए हैं।
- प्रतापनगर पुलिया से शैरानीपुरा की ओर आने वाले भारी वाहन भी पूरी तरह शाम 06.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे के दौरान प्रतिबंधित रहेंगे।
दो पहिया व चार पहिया वाहनों पार्किंग
पार्किंग नं. 01 : शहर से कालिका माता मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था गुलाब चक्कर के पास रहेगी।
पार्किंग न. 02 : फव्वारा चौक, दो बत्ति की और आने वाले श्रद्धालुओ की पार्किंग व्यवस्था कॉन्वेन्ट स्कूल से मित्र निवास तक रहेगी।
पार्किंग न. 03 : आनंद कॉलोनी और पुलिस कॉलोनी की और आने वाले श्रद्धालुओं की पार्किंग व्यवस्था लॉ कॉलेज के सामने रहेगी।