यह सबक जरूरी है ! शाम को इंदौर के बारातियों ने वाहनों में सवार होकर मचाया हुड़दंग, रात में पुलिस ने वाहन जब्त कर निकाल दिया जुलूस, देखें वीडियो...
इंदौर से रतलाम आकर हुड़दंग मचाने वाले बारातियों के चारपहिया वाहनों को रतलाम पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों की पहचान भी कर ली है जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इंदौर से यहां आबकारी कम्पाउंड में एक शादी में शामिल होने इंदौर से बारातियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। अनियंत्रित गति से चार पहिया दौड़ाते ने और बेतरतीप ढंग से खड़े कर सड़क बाधित करने का हुड़दंगियों का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने रात को वाहन जब्त कर उनका जुलूस ही निकाल दिया।
मामला शाम करी साढ़े छह बजे का है। करीब आधा दर्जन चारपहिया वाहनों में सवार होकर इंदौर से बाराती शहर के आबकारी चौराहा स्थित एक शादी में शामिल होने आए थे। इन बारातियों ने पहले तो धराड़ में पुलिया पर हुड़दंग मचाया और वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर रास्ता बाधित किया।
इसके बाद वे शहर में दाखिल हुए तो यहां भी हुड़दंग से बाज नहीं आए। कोई बाराती वाहन की छत पर तो कोई खिड़कियों पर सवार होकर शोर मचा रहा था। हुड़दंगियों के वाहनों के कारण शहीद चौक से लेकर आबकारी चौराहे तक लोगों को आवागमन में काफी परेशानी आई।
वायरल हो गया वीडियो
बारातियों के इस हुड़दंग को किसी ने मोबाइल फोन में कैप्चर कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसपी अमित कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल एएसपी डॉ. राकेश कुमार खाखा को हुड़दंगियों की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जानकारी मिलते ही रात करीब नौ बजे सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया पुलिस बल के साथ आबकारी कम्पाउंड जा धमके और हुड़दंग मचाने के लिए उपयोग किए गए वाहन जब्त कर लिए। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से जब्त वाहन का जुलूस निकाल दिया और थाने लेकर पहुंचे।
कर ली है पहचान, अब कार्रवाई होगी
एएसपी राकेश खाखा के अनुसार स्टंटबाजी और हुड़दंग करने वाले युवाओं की पहचान कर ली गई है। फिलहाल हुड़दंग में शामिल वाहनों की जब्ती की कार्रवाई जारी है। हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।