आस्था और विश्वास : विधायक चेतन्य काश्यप की प्रचंड जीत के लिए MIC सदस्य रामू डाबी ने लिया था बड़ा संकल्प, पूरा होने पर खाटूश्यामजी तक पैदल यात्रा की

विधायक चेतन्य काश्यप की प्रचंड जीत पर एमआईसी सदस्य रामू डाबी ने रतलाम से रींगस (राजस्थान) तक पैदल यात्रा कर खाटूश्यामजी की यात्रा का संकल्प पूरा किया। वे शनिवार को रतलाम लौटेंगे।

आस्था और विश्वास : विधायक चेतन्य काश्यप की प्रचंड जीत के लिए MIC सदस्य रामू डाबी ने लिया था बड़ा संकल्प, पूरा होने पर खाटूश्यामजी तक पैदल यात्रा की
विधायक चेतन्य काश्यप की प्रचंड जीत पर रतलाम के भाजपा पार्षद रामू डाबी ने खाटूश्यामजी तक की पैदल यात्रा की।

दर्शन-वंदन कर राजस्थान के रिंगस से शनिवार को रतलाम लौटने पर भाजपा करेगी स्वागत-अभिनंदन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विधायक चेतन्य काश्यप की प्रचंड जीत के लिए भाजपा पार्षद एवं एमआईसी सदस्य रामू डाबी ने राजस्थान के रींगस स्थित खाटूश्यामजी तक पैदल यात्रा का संकल्प लिया था। काश्यप के तीसरी बार भी भारी बहुमत से विजयी होने पर पार्षद डाबू ने अपना खाटूश्यामजी तक की यात्रा कर अपना संकल्प पूरा किया। डाबी का शनिवार को रतलाम लौटने पर भाजपा द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।

भाजपा के रतलाम शहर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने बताया वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य डाबी ने संकल्प लिया था कि यदि विधायक काश्यप 56 हजार पार से जीतते हैं तो वे पैदल खाटूश्यामजी के दरबार रींगस तक जाएंगे। संकल्प पूर्ण होने पर वे 5 दिसंबर को रतलाम से राजस्थान के रींगस तक बाबा के दर्शन करने के लिए पैदल निकले थे और 21 दिसंबर (गुरुवार) को बाबा के दरबार पहुंचे और दर्शन-वंदन किए। 23 दिसंबर (शनिवार) को वे रतलाम लौटेंगे। उनके रतलाम आगमन पर शाम 5 बजे भाजपा पार्षदगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा सखवाल नगर स्थित श्री खाटूश्यामजी के मंदिर पर डाबी का स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।