सावधान ! आ गया है कोरोना परिवार का नया सदस्य JN.1, जरा सी भी चूक की तो पड़ जाएगा गले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना के नए वेरिएंट jn.1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी है। विभाग ने लक्ष्णों की जानकारी देते हुए इससे बचाव की सलाह दी है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हंसती-खेलती जिंदगी में खलल डालने के लिए कोरोना (कोविड-19) के परिवार का एक और नया सदस्य आ गया है। JN.1 नामक यह वायरस ओमिक्रोन का सब वेरिएंट है। इसका सोर्स परोला वैरायटी बीए 2-86 है। इसलिए सावधान रहिए, अगर थोड़ी भी लापरवाही बरती तो यह भी गले पड़ जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार यह वेरिएंट दिसंबर 2023 से एक्टिव हुआ है। चीन, अमेरिका एवं सिंगापुर में कोविड-19 के इस नए वेरिएंट JN.1 के पॉजिटिव रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। कोरोना वैक्सीन का असर इस वेरिएंट पर भी प्रभावी है। इसलिए लोगों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। रतलाम जिले की आईडीएसपी शाखा द्वारा लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। फिलहाल जिले में इस वेरिएंट का कोई केस नहीं मिला है। फिर भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार यदि किसी को लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर की देख-रेख में इसका इलाज कराएं। आमजन को संक्रमण से बचाव की जानकारी होना जरूरी है।
नए वेरिएंट के लक्षण
कोरोना के नवीन वेरिएंट से संक्रमित होने पर मरीज को बुखार, नाक बहना, गले में खराश और सिर दर्द जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा मरीज को सांस से जुड़ी समस्या भी हो सकती हैं। सामान्य तौर पर व्यक्ति को थकान, बदन दर्द, नाक जाम होना, स्वाद या सुनने की क्षमता घटने और उल्टी की समस्या भी हो सकती है। कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति खासता या छींकता है या सांस छोड़ना है तो उसके नाक या मुंह से निकली छोटी बूंद से यह रोग दूसरे व्यक्तियों में फैल सकता है। ये बूंदें उसे व्यक्ति के आसपास की दूसरी चीजों और सतह पर भी गिर सकती हैं। दूसरा व्यक्ति उस सतह में संपर्क में आने के बाद अपने मुंह या आंख को छूने से भी फैला सकता है।
संक्रमण रोकने संबंधित अनुकूल व्यवहार
1- दूर से अभिवादन करें ना किसी से हाथ मिलाएं ना गले मिलें। आपस में 2 गज की दूरी जरूर रखें।
2- घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें। बार-बार अपनी आंख नाक और मुंह को छूने से बचें।
3- खांसते और छींकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढंक कर रखें। श्वसन संबंधित शिष्टाचार का पालन करें।
4- साबुन पानी अथवा अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथों को धोएं।
5- सार्वजनिक स्थान पर ना थूंकें। तंबाकू, गुटका, खैनी, पान आदि खाकर ना थूंकें।
6- अनावश्यक यात्रा से बच्चे अनावश्यक भीड़ इखट्टा ना होने दें।
7- अफवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित न करें। सूचना के भरोसेमंद स्रोत से ही जानकारी लें।
8- अपनी दिनचर्या ठीक रखें। सकारात्मक सोंचें, संतुलित आहार लें, भरपूर नींद लें और नकारात्मकता से बचें जिनसे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
9- व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या होने पर जिला चिकित्सालय सिविल अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में फीवर क्लीनिक में जाकर चिकित्सक से उपचार लेना चाहिए।
10- रतलाम जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
11- व्यक्ति को कोरोना के लक्षण महसूस होने पर होम आइसोलेशन में रहना चाहिए। इस दौरान हवादार कमरे जिसमें शौचालय उपलब्ध हो और व्यक्ति को गुनगुने पानी तरल पदार्थ का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने की सलाह दी जाती है।