रिश्तों का खून : सगे भाई ने कुल्हाड़ी मारकर की थी युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग के चलते देवर-भाभी ने मिल कर रची थी साजिश, दो हो गए गिरफ्तार
रतलाम के रावटी में 28 अप्रैल को हुए अंधे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सगे भाई ने अपनी भाभी के साथ मिल कर भाई की हत्या की थी।

रावटी थाना अंतर्गत हरथल गांव में युवक की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के रावटी थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसी के सगे भाई ने अपनी भाभी के साथ मिल कर की थी। आरोपी देवर और भाभी में प्रेम प्रसंग था। पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी लोढ़ा ने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल 2024 की रात तकरीबन 12.30 बजे रावटी थाने पर सूचना मिली थी कि ग्राम हरथल निवासी छोटू पिता लालू गरवाल की उसके घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रावटी थाने पर धारा 174 जा. फौ. में मर्ग व धारा 302 भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी राकेश खाखा व सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावटी जयप्रकाश चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में थाने और साइबर सेल के अमले को शामिल किया गया।
घटना के वक्त पास सोई थी पत्नी फिर भी हत्या कैसे हुई नहीं बताया
पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। फॉरेंसिक अधिकारी ने घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि घटना के दिन छोटू गरवाल अपनी पत्नी रेखा व दो बच्चों के साथ घर में सो रहा था। घर के पास ही छोटू का छोटा भाई सोहन गरवाल भी सो रहा था। रेखा घटना के समय छूटे के पास ही सो रही थी लेकिन उसकी हत्या करने वालों के बारे में कुछ भी जानकारी होने से साफ मना कर रही थी। इससे वह पुलिस के संदेह के घेरे में आई। पुलिस ने रेखा और उसके देवर सोहन (मृतक का छोटा भाई) से विस्तार से पूछताछ की। तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण भी किया।
देवर-भाभी के प्रेम का पता चलने पर करने लगा था विवाद
इसमें चौंकने वाली जानकारी सामने आई। पता चला कि रेखा का पति छोटू के दूसरे भाई राहुल गरवाल से प्रेम प्रसंग था। इसके बारे में छोटू गरवाल को पता चल गया था। इसे लेकर वह भाई राहुल और पत्नी रेखा से विवाद करने लगा। इससे देवर-भाभी ने छोटु को जान से मारने की साजिश रची। 29 अप्रैल, 2024 को जब छोटू सो गया तो उसकी पत्नी रेखा गरवाल ने आरोपी राहुल को बुला लिया जिसने कुल्हाडी से अपने भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने राहुल गरवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की उसने भाभी के साथ मिल कर भाई को मौत के घाट उतारने की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने रेखा गरवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
- राहुल पिता लालू गरवाल (22), निवासी ग्राम अमरकुड़ी, हाल मुकाम रावटी, जिला रतलाम।
- रेखा पति छोटू गरवाल (24), निवासी ग्राम हरथल, थाना रावटी, जिला रतलाम।
इनकी भूमिका सराहनीय रही
अंधे हत्याकांड को सुलझाने में रावटी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश चौहान, सैलाना थाना प्रभारी निरीक्षक अय्यूब खान, उप निरीक्षक रामसिंह खपेड़, निशा चौबे, प्रधान आरक्षक जगदीश डाबे, बद्रीलाल चौधरी, आरक्षक महेश मईड़ा, राहुल मेड़ा, नीलेश कटारा, राहुल चौहान, अनिल अमलियार, राजेश बक्षी, बहादुर डांगी, मुकेश मेघवाल, भरत अलावा, विजय मोहनिया, नेहा कुशवाह, श्वेता नागर, रुकमिणी, योगिता, सायबर सेल रतलाम के उप निरीक्षक अमित शर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, आरक्षक मयंक व्यास, विपुल भावसार, राहुल पाटीदार, तुषार का सराहनीय योगदान रहा।