स्कूल चले हम : सर्वांगीण विकास के लक्ष्य का निर्धारण करें और परिश्रम के साथ आगे बढ़ें- भरत यादव

रतलाम जिले के सैलाना विकासखंड में स्कूल चले हम अभियान की शुरुआत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव के आतिथ्य में हुई।

स्कूल चले हम : सर्वांगीण विकास के लक्ष्य का निर्धारण करें और परिश्रम के साथ आगे बढ़ें- भरत यादव
सैलाना । स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित समारोह को संबोधित करते नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव।

नव प्रवेशी बालिकाओं को मंगल तिलक लगाकर स्कूल चले हम अभियान का किया शुभारंभ

एसीएन टाइम्स @ सैलाना । सर्वांगीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है। इसके लिए लक्ष्य का निर्धारण करें और परिश्रम के साथ आगे बढ़ें। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हुई विभिन्न आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा करने को लेकर शासन प्रतिबद्ध है। इसके बाद भी स्थानीय स्तर की जो आवश्यकताएं हैं वे शाला स्तर पर जन सहयोग एवं जन भागीदारी से पूरी की जा सकती हैं।

यह बात मप्र शासन के नगरीय प्रशासन विकास विभाग के आयुक्त भरत यादव ने कही। वे सैलाना विकासखंड मुख्यालय पर कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइस स्कूल में आयोजित स्कूल चले हम अभियान के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे। आयोजन में पूर्व विधायक संगीता चारेल, जनपद अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल, अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आमंत्रित अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त प्रीति जैन, जिला परियोजना समन्वयक एम. एल. सांसरी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी नारायण उपाध्याय, बीआरसीसी सैलाना जे. एस. हाड़ा, प्राचार्य गिरीश सारस्वत, प्राचार्य दिलीप पाटीदार, एपीसी मुकेश राठौर एवं विद्यालय की छात्राओं ने किया।

आयुक्त यादव एवं अन्य अतिथियों ने नव प्रवेशी छात्राओं को मंगल तिलक लगाकर स्कूल चले अभियान का शुभारंभ किया। जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त जैन ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। आयुक्त ने अपने स्कूली जीवन एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से लेकर आईएएस बनने के सफर तक के अनुभव बालिकाओं से साझा किए तथा बालिकाओं के शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षा संबंधी प्रश्नों का उत्तर भी दिया। पूर्व विधायक चारेल ने भी संबोधित किया। संचालन विकासखंड समन्वयक साक्षरता डॉ. रवीन्द्र उपाध्याय ने किया। आभार प्राचार्य दिलीप पाटीदार ने माना।