NIA In Ratlam : सूफा आतंकियों की संपत्ति जांचने रतलाम पहुंची राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम
जयपुर को दहलाने की साजिश के मुख्य आरोपी इमरान की संपत्ति की जांच के लिए एनआईए की टीम सोमवार को रतलाम पहुंची। टीम राजस्व विभाग के अमले के साथ जांच कर रही है।
जयपुर दहलाने की साजिश रचने के मास्टर माइंड इमरान के फार्म हाउस और घर में लगाए नोटिस
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार फिर रतलाम में डेरा डाला। गत वर्ष राजस्थान में विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की जांच के लिए आई एनआईए की टीम ने मुख्य सरगना इमरान की संपत्ति घर और फॉर्म हाउस की जांच करने पहुंची। स्थानीय राजस्व विभाग का अमला भी साथ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2022 में निंबाहेड़ा (राजस्थान) में कार सवार संदिग्ध लोगों को विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच पुलिस और एनआईए कर रही है। पता चला था कि आरोपियों की जयपुर को दहलाने की साजिश है उनका रतलाम से भी कनेक्शन है। तब से मध्यप्रदेश और राजस्थान STF रतलाम में समय-समय पर सर्चिंग की जा रही है। ऐसी ही एक कार्रवाई के दौरान सूफा से जुड़े इमरान सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इमरान मामले का मास्टरमाइंड है। इसके चलते सोमवार को एनआईए की टीम फिर रतलाम पहुंचे और इमरान के घर और फार्म हाउस की जांच कर रही है। बताया जा रहा है एनआईए द्वारा दोनों स्थानों पर नोटिस भी चस्पा किए गए हैं। हालांकि, अभी इसी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
11 आरोपियों के विरुद्ध दायर की है चार्जशीट
निंबाहेड़ा में 30 मार्च 2022 को मामले में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद एनआईए की टीम जांच के लिए पूर्व में भी रतलाम थी। यहां से ATS ने तो इमरान के फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी। फार्म हाउस पर ही देशद्रोही गतिविधियों के संचालन का पता चला था। पूर्व में रतलाम आए एनआईए के 20 से ज्यादा सदस्यों ने पड़ताल के बाद जयपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। आरोपियों पर जयपुर को दहलाने की साजिश रचने का आरोप है।
ये हैं 11 आरोपी
- इमरान पिता मोहम्मद शरीफ
- आमिर खान उर्फ आमीन फावड़ा
- मोहम्मद आमीन पटेल
- सैफुल्लाह खान पिता रमजानी अली
- अल्तमश खान
- जुबेर खान पिता फकीर मोहम्मद
- मजहर खान पिता इसराइल खान
- फिरोज खान पिता फकीर मोहम्मद
- मोहम्मद यूनुस पिता याकूब याकी
- इमरान खान उर्फ इमरान कुंजड़ा पिता मोहम्मद यूनुस
(ये सभी रतलाम के निवासी हैं) - आकिफ अतीक, निवासी- ठाणे, महाराष्ट्र
रतलाम में 2012 से सक्रिय है आतंकियों का स्लीपर सेल सूफा
जानकारी के अनुसार सूफा रतलाम में 2012 में अस्तित्व में आया था। तब इसमें 40 से 45 युवक कट्टरपंथी सोच वाले युवकों ने इसे बनाया था जिनमें असजद और जुबेर प्रमुख हैं। बाद में संख्या 70 तक पहुंच गई। संगठन बनाने का मकसद इस्लाम का प्रचार प्रसार और संप्रदाय के लोगों को जोड़ना था। हालांकि अब यह कट्टरपंथी सोच की पैरवी करने वाला संगठन होकर आतंकियों के स्लीपर सेल के रूप में रतलाम में सक्रिय है। इससे जुड़े लोगों पर रतलाम में दो बड़े हत्याकांड (तरुण सांखला और कपिल राठौड़ की हत्या) में शामिल होने का आरोप है। हिन्दूवादी नेता कपिल की हत्या सितंबर 2014 में हुआ था। इससे पूर्व आरोपियों ने कांग्रेस नेता यास्मीन शेरानी पर भी गोलियां चलाई थी। जबकि शहर के लंबी गली क्षेत्र निवासी तरुण हत्याकांड 21 सितंबर, 2017 का है। तरुण पर रात को कॉलेज रोड पर एक्टिवा सवार दो युवकों ने पुरानी रंजिश में गोलीमार कर हत्या कर दी थी।