शीत लहर के कारण रतलाम में बदला स्कूलों का समय, अन्य शहरों में एक दिन पूर्व ही हो गया था बदलाव
रतलाम कलेक्टर ने शीतऋतु और लगातार तापमान कम होने से जिले में सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक का समय बदलने का आदेश जारी किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शीत ऋतु और तापमान में तेजी से गिरावट के कारण रतलाम जिले में स्कूल लगने के समय में बदलाव किया गया है। समय परिवर्तन का आदेश कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जारी किया है। अब कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेगा।
कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बुधवार को स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के विद्यालय सुबह 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगे। ऐसा शीतऋतु प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से सभी शासकीय, अशासकीय सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों पर लागू होगा।
इसलिए यहां भी उठ रही थी मांग
प्रदेश में हुई बारिश के बाद आई तापमान में गिरावट के कारण दो दिन से सुबह 10 से 11 बजे तक भी घना कोहरा छा रहा है। इसके चलते उज्जैन, मंदसौर, इंदौर और भोपाल सहित अन्य जिलों में मंगलवार को ही कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी हो गया था जो आज से प्रभावशील हो गया है।