इतिहास के झरोखे से... सीएम राइज विनोबा स्कूल के 115 विद्यार्थियों ने जाना रतलाम राज्य का इतिहास, इतिहासकार नरेंद्रसिंह पंवार ने शांत की जिज्ञासाएं

सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम के 115 विद्यार्थियों ने समर कैंप के दौरान रतलाम राज्य की स्थापना और इससे जुड़े इतिहास के बारे में जाना।

इतिहास के झरोखे से... सीएम राइज विनोबा स्कूल के 115 विद्यार्थियों ने जाना रतलाम राज्य का इतिहास, इतिहासकार नरेंद्रसिंह पंवार ने शांत की जिज्ञासाएं
सीएम राइज विनोबा स्कूल के विद्यार्थियों रतलाम राज्य और रणजीत विलास पैलेस का इतिहास बताते इतिहासकार नरेंद्रसिंह पंवार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भविष्य को बेहतर बनाना है तो वर्तमान को अच्छी तरह जीना जरूरी है और अपने इतिहास के बारे में जानना उससे भी ज्यादा जरूरी है। सीएम राइज विनोबा स्कूल प्रबंधन ने इसी उद्देश्य से अपने 115 विद्यार्थियों को इतिहास के झरोखे में झांकने का अवसर दिया। विद्यार्थियों ने न सिर्फ रतलाम की ऐतिहासिक धरोहरों को देखा, वरन उससे जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। इसमें इतिहासकार एवं शिक्षक नरेंद्रसिंह पंवार ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

इन दिनों सीएम राइस स्कूल में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए 10 दिवसीय समर कैंप ‘स्पंदन-2024’ चल रहा है। कैंप का छठा दिन रविवार विद्यार्थियों को अपने आसपास की ऐतिहासिक धरोहरों को जानने और समझने के नाम रहा। विद्यार्थी इनके बारे में नजदीक से जान सकें, इसलिए स्कूल के शिक्षकों के साथ 115 विद्यार्थियों ने बस से प्रमुख स्थलों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों को रतलाम राज्य के संस्थापक महाराजा रतनसिंह की छतरी, महलवाड़ा एवं रणजीत विलास पैलेस, झाली तालाब, रानीजी का मंदिर आदि का अवलोकन कराया गया।

इन स्थलों के बारे में जानना या समझना तब तक मुश्किल है जब तक कि कोई कुशल गाइड न हो। यह जिम्मेदारी निभाई रतलाम के शिक्षक और इतिहासकार नरेंद्रसिंह पंवार ने। उन्होंने विद्यार्थियों को महाराजा रतन सिंह के शौर्य के साथ ही रतलाम राज्य के विस्तार और महलवाड़े से जुड़ी रोचक जानकारियां प्रदान की। उन्होंने राठौर राजवंश की छतरियों और प्रतिमाओं के बारे में भी बताया। महलवाड़े के अवलोकन के दौरान विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान भी किया। विद्यार्थी ये जानकारियां और अपने प्रश्नों के समाधान अपनी डायरी में नोट करते चल रहे थे।

क्विज का भी होगा आयोजन

समर कैंप प्रभारी हिना शाह के अनुसार 10 दिवसीय समर कैंप में विद्यार्थियों नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिनमें थिएटर, आर्ट एंड क्राफ्ट तथा खेलकूद की बारीकियों से परिचित कराया जा रहा है। रतलाम के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण भी ऐसी ही गतिविधियों का हिस्सा रही। ताकि विद्यार्थियों में अपने इतिहास को लेकर रुचि जागृत की जा सके। जल्दी ही प्राप्त जानकारी के आधार पर एक क्विज का आयोजन भी किया जाएगा। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्राचार्य संध्या वोरा, उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर, खेल शिक्षक प्रहलाद बैरागी, अमित झा, कविता वर्मा, हर्षिता सोलंकी, सरिता राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।