रतलाम : निर्वाचन में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, मतदान वाले दिन गैरहाजिर रहे कर्मचारियों की रुकेगी एक-एक वेतनवृद्धि

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गठित मतदान दल में गैरहाजिर रहे कर्मचारियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने दिया है।

रतलाम : निर्वाचन में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, मतदान वाले दिन गैरहाजिर रहे कर्मचारियों की रुकेगी एक-एक वेतनवृद्धि
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । निर्वाचन संबंधी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है, बावजूद कई लोग इसमें भी लापरवाही बरतते हैं। रतलाम कलेक्टर ने ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त रवैया अख्तियार किया है। उन्होंने मतदान वाले दिन अनुपस्थिति रहे कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय लिया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने एसीएन टाइम्स को बताया 17 नवंबर को मतदान वाले दिन कई कर्मचारी अनुपस्थित रहे थे। ये वे कर्मचारी हैं जिनकी ड्यूटी मतदान संपन्न करवाने में लगाई गई थी। ऐसे कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर ऐनवक्त पर दूसरे कर्मचारियों को लगाना पड़ा। निर्वाचन कार्य राष्ट्रीय कार्य होकर सर्वोच्च प्राथमिकता वाला है। इसमें लापरवाही गंभीर मामला है। अतः 17 नवंबर को अनुपस्थित रहे मतदान दल के कर्मचारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।