रतलाम शहर में पहली बार… अनंत चतुर्दशी एवं ईद के जुलूस के मार्ग में प्रशासन करेगा पानी के टैंकर और एंबुलेंस व डॉक्टर की व्यवस्था
रतलाम शहर में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस जनसंवाद भी किया। यातायात पुलिस ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का रूटमैप भी जारी किया है।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सभी पुलिस अधिकारियों को त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी अभिनव बारंगे के नेतृत्व में रतलाम शहर में 200 पुलिसकर्मियों ने किया मार्च
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम शहर में यह पहला मौका है जब इस अनंत चतुर्दशी और ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के मार्ग पर एम्बुलेंस, डॉक्टर और पीने के पानी के टैंकर की व्यवस्था प्रशासन की ओर से होगी। इसके लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ बुधवार को 200 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने शहर में मार्च पास्ट किया। यातायात पुलिस द्वारा ईद-मिलादुन्नबी के जुलूस का रूट मैप भी जारी किया गया है।
गुरुवार को शहर में अनंत चतुर्दशी और ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस मौके पर झांकियों का कारवां तथा ईद का जुलूस भी निकलेगा। त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके मद्देनजर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं त्योहारों को शांति एवं सद्भावना पूर्वक संपन्न करवाने हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
एसपी के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे, रतलाम ग्रामीण एसडीओपी अभिलाष भलावी, रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल, स्टेशन रोड थाना प्रभारी भुवानीराम वर्मा, माणकचौक थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा, डीडी नगर थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया सहित सभी के कुल 200 पुलिसकर्मियों ने शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण (फ्लैग मार्च) किया। इस दौरान पुलिस ने नागरिकों से जनसंवाद भी किया।
इन स्थानों से होकर गुजरा पुलिस का मार्च
फ्लैग मार्च कालकामाता मंदिर से प्रारंभ हुआ। यह आनंद कॉलोनी, शेरानीपुरा, जमात खाने के सामने, काजीपुरा, हाकिमवाड़ा के सामने, पैलेस रोड, डालूमोदी बाजार, दौलतगंज, खेरादी वास, घास बाजार, कलाईगर रोड, भरावा की कुई से होते हुए चौमुखीपुल पर समाप्त हुआ। एएसपी खाखा ने नागरिकों से आगामी त्योहारों (अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी आदि) में शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाने की अपील की। पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने अनंत चतुर्दशी एवं ईद मिलादुन्नबी के जुलूस मार्ग का जायजा लिया। जुलूस के मार्ग पर पानी के टैंकर व एंबुलेंस खड़े रहने के स्थानों का निरीक्षण भी किया।
कहां रहेगा टैंकर, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस
ईद मिलादुन्नबी और अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले जुलूस और झांकी के रूट पर प्रशासन द्वारा पहली बार पांच स्थानों पर आम जनता के लिए नगर निगम से पीने के पानी के टैंकर की व्यवस्था करवाई है। दो जगह सिविल हॉस्पिटल रतलाम से चिकित्सा उपचार के लिए एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी। स्टेशन रोड पर फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहेगा। पानी के टैंकर आरोग्यम् हॉस्पिटल के सामने कॉलेज के गेट के पास, शहर सराय नित्यानंद मार्केट लक्ष्मी औषधि दुकान के बाहर, त्रिपोलिया गेट अमृत सागर रोड पर, बाजना बस स्टैंड भोला रेस्टोरेंट के बाहर एवं लक्कड़पीठा रोड अग्रवाल मटका कुल्फी के पास खड़े रहेंगे।
यह रहेगा ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का रूट
ईद मिलादुन्नबी 28 सितंबर को मनाई जाएगी। इसका जुलूस आबकारी चौराहा से शुरू होकर लोहार रोड, हरदेवलाला पिपली, तोपखाना, चांदनी चौक, कसारा बाजार, भरावा कुई, रंगरेज रोड, घास बाजार, खेरादीवास, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, महलवाड़ा, सूरजपौर, मोचीपुरा चौराहा, नगरनिगम, मेहंदीकुई, छत्रीपुल, थाना स्टेशन रोड, महाराजा सज्जन सिंह स्टेच्यू चौराहा, दो बत्ती चौराहा, न्यू रोड, लोकेंद्र टॉकीज, शहरसराय, शहीदचौक, आबकारी चौराहा, कसाई मंडी पर समाप्त होगा। जुलूस का समय सुबह 08 से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा। इस दौरान जुलूस मार्ग सामान्य आवागमन के लिए बंद रहेगा। आम नागरिक सामान्य आवागमन के लिए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।