रोजगार सहायक ने अपनी जमीन पर सरकारी खर्च से बनवाई सड़क, CM हेल्पलाइन पर शिकायत हुई तो खुद ही कॉल कर बंद करवा दी
रतलाम जिले के एक रोजगार सहायक ने निजी जमीन पर सरकारी धन से सड़क बनवा दी। जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने मौके पर पहुंच कर रोजगार सहायक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में शिकायत मिली तो कलेक्टर सूर्यवंशी खुद पहुंच गए रोजगार सहायक के गांव और कर दी यह कार्रवाई
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कतिपय सरकारी कारिंदे अपनी हद लांघने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक रोजगार सहायक ने अपने घर के बाहर परिवार की जमीन पर सरकारी रुपए से सड़क बनवा दी। जब इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर हुई तो उसने अपने ही मोबाइल फोन से कॉल कर शिकायत बंद भी करवा दी। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का पता चला तो वे रोजगार सहायक के गांव जा धमके और कार्रवाई भी कर दी।
मामला सेजावता ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक का है और मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के संज्ञान में आया। जनसुनवाई में पहुंचे राजेश संघाड़ ने लिखित शिकायत प्रस्तुत कर बताया कि रोजगार सहायक ने अपने घर के सामने परिवार की जमीन पर सरकारी खर्च पर करीब 100 फीट लंबी और 15 फीट चौड़ी सड़क बना ली है। इसकी शिकायत उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी। रोजगार सहायक ने अपने ही मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन पर कॉल कर फर्जी तरीके से उक्त शिकायत का संतुष्टिपूर्ण निराकरण होने का हवाला देकर बंद भी करवा दी।
सेजावता के रोजगार सहायक द्वारा अपने घर के बाहर सरकारी धन का दुरुपयोग कर बनाई गई सड़क।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम सेजावता पहुंच गए। वहां जांच करने पर राजेश द्वारा की गई शिकायत की पुष्टि हो गई। कलेक्टर ने इसे आपत्तिजनक होने के साथ ही आर्थिक अनियमितता बताते हुए रोजगार सहायक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने मामले में अन्य संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी कहा है। कलेक्टर मीडिया को बताया कि शिकायत मिली थी और जांच में सही भी पाई गई। इसके चलते उक्त कार्रवाई की गई। शासकीय धन की अनियमितता करने वाले रोजगार सहायक से इसकी वसूली भी की जाएगी। कार्रवाई के दौरान कलेक्टर के साथ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. पी. करजरे, सरपंच तथा सचिव मौजूद थे।
48 शिकायतों का किया निराकरण
मंगलवार को कलेक्टर सूर्यवंशी तथा तहसीलदार अनीता चोकोटिया ने जनसुनवाई की। इस दौरान आई 48 शिकायतों का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए गए।
- सैलाना तहसील के ग्राम मोरझर निवासी सत्तू ने बताया कि उसके पट्टे की भूमि पर आवास योजना अन्तर्गत मकान निर्माण किया गया है। उसका परिवार गत दिनों मजदूरी करने बाहर गया हुआ था। इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया। अतः प्रार्थी को मकान का कब्जा दिलवाया जाए।
- धोलावाड़ निवासी हीरा ने आवेदन देकर बताया कि उसके आधिपत्य की भूमि पर वह कई वर्षों से खेती की जा रही है। उक्त भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति का नाम दर्ज हो गया है। अतः उसे सुधारकर प्रार्थी के नाम पर चढ़ाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार शहर को भेजा गया।
- ग्राम सरसी निवासी शांतिलाल ने बताया कि उसकी निजी एवं डायवर्टेड भूमि पर ठेकेदार जबरन अवैध रास्ता बना रहा है। इस बारे में बात करने पर ठेकेदार द्वारा डराया व धमकाया जाता है। भूमि की जांच करवा कर प्रार्थी को न्याय प्रदान किया जाए।
- ग्राम रामगढ़ निवासी राजाराम, बापूसिंह तथा अन्य ने बताया कि रामगढ़ पंचायत बिलसखेड़ा ताल-जावरा रोड पर स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर की जगह व मेला मैदान पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण हटाने की बात कहने पर धौंस-दपट देते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। अतिक्रमण हटाया जाए।