पुरस्कार उत्कृष्टता का : कलेक्टर राजेश बाथम और अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव का 25 जनवरी को राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत

रतलाम के कलेक्टर राजेश बाथम एवं अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव का 25 जनवरी को भोपाल में राज्यपाल मंगूभाई पटेल स्वागत करेंगे।

पुरस्कार उत्कृष्टता का : कलेक्टर राजेश बाथम और अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव का 25 जनवरी को राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत
राजेश बाथम (कलेक्टर) एवं डॉ. शालिनी श्रीवास्तव (अपर कलेक्टर)

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम तथा अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को पुरस्कृत करेंगे। कलेक्टर बाथम तथा अपर कलेक्टर डॉ. श्रीवास्तव को जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने तथा समग्र रूप से निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है। दोनों अधिकारी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पुरस्कृत होंगे।