खिलाड़ी हुए नीलाम ! रतलाम चैंपियन लीग (RCL) 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता फरवरी में, सबसे महंगे खिलाड़ी ऑलराउंडर भाविक जैन को 10,100 रुपए में जेसी 11 टीम ने लिया
रतलाम चैम्पियन लीग (RCL) 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई। इस दौरान 450 खिलाड़ियों को शामिल किया गया जिनमें से 225 खिलाडियों का चयन 14 टीमों ने किया।
14 टीमों ने 450 खिलाड़ियों में से 225 किया चयन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आईपीएल की तर्ज पर गत वर्ष से रतलाम चैंपियन लीग (RCL) का आयोजन भी शुरू हुआ है। इस वर्ष यह चैम्पियनशिप फरवरी में होगी। इसके लिए बुधवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में आलराउंडर भाविक जैन को 10,100 रपए में जेसी-11 टीम ने लिया।
स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए आरसीएल-2025 का आयोजन फरवरी में होगा। यह टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय नेहरू स्टेडियम पर होगी जिसमें दिन और रात में मैच होंगे। प्रतियोगिता संयोजक यतेंद्र भारद्वाज एवं जयेश राठौर ने बताया कि आयोजन समिति के संरक्षक महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय एवं समिति अध्यक्ष विकास कोठारी के निर्देशन में होने वाली स्पर्धा में इस वर्ष रतलाम, जावरा व सैलाना के कुल 450 खिलाड़िया की बोली बुधवार को सैलाना रोड स्थित एक होटल में लगाई गई। इनमें से 14 टीमों द्वारा 225 खिलाड़ियों का चयन किया गया। सर्वाधिक बोली ऑलराउंडर खिलाड़ी भाविक जैन की 10,100 रुपए में जेसी 11 टीम ने लगाई। इसके अलावा कई खिलाड़ी 6 से 10 हजार रुपए तक में खरीदे गए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, रेल अधिकारी अजय ठाकुर, पहलवान वैभव जाट, गौरव जाट, लोकपाल सिंह, मनीष शर्मा, प्रवीण सोनी एवं टीम ऑनर सहित अन्य मौजूद रहे।
विजेता को मिलेगा 1 लाख 50 हजार रुपए का पुरस्कार
स्पर्धा संयोजकद्वय ने बताया कि स्पर्धा के दौरान 46 मैच लीग पद्धति से खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम 6 मैच खेलेगी। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार विजेता टीम को 1 लाख 50 हजार रुपए, उप विजेता टीम को 75 हजार रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। अन्य पुरस्कारों के रूप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट, प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेट कीपर, बेस्ट फील्डर को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।