मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 : वैदिक ऋचाओं के साथ 24 जनवरी को होगी दो दिवसीय उत्सव की शुरुआत, लाइव थिएटर होगा, पूर्व एनएसजी कमांडो बिस्ट व फिल्म अभिनेता अनुभव साझा करेंगे
सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 का शुभारंभ वैदिक ऋचाओं के साथ होगा। इस दौरान मालवा अलंकरण समारोह सहित विभिन्न कार्यशालाएं व प्रतियिगताएं होंगी। यहां लाइव थिएटर, मलखंभ के साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की हस्तियों से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 का आयोजन 24 एवं 25 मार्च को रतलाम शहर के होटल बालाजी सेंट्रल में किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हस्तियां शामिल होंगी। इस दो दिवसीय समारोह में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर लाइव नाट्य मंचन के साथ विभिन्न प्रकार की कॉन्टेंट राइटिंग, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर तथा रील मेकिंग कार्यशाला और कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए निबंधन प्रतियोगिता भी होगी।
यह जानकारी सक्षम संचार फाउंडेशन की अर्चना शर्मा ने गुरुवार को रतलाम प्रेस क्लब भवन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान डॉ. प्रवीणा दवेसर, अदिति दवेसर एवं डॉ. हितेश पाठक सहित अन्य ने भी संबोधित किया। शर्मा ने बताया कि मालवा मीडिया फेस्ट का पहला चरण पिछले वर्ष हुआ था, इस वर्ष दूसरा चरण होगा। इसके आयोजन का उद्देश्य उन प्रतिभाओं को मंच देना है, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने जुनून और मेहनत के दम पर असाधारण सफलता प्राप्त की है। यह परंपरा, संस्कृति और नवाचार का भव्य संगम साबित होगा।
युवाओं और विद्यार्थियों के लिए होगा उपयोगी
शर्मा के अनुसार फेस्ट न केवल मनोरंजन का मंच होगा, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव भी होगा। मालवा मीडिया फेस्ट के माध्यम से स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को मीडिया के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी साझा करवाएंगे। इसके साथ ही उन्हें कार्यशालाओं में कॉन्टेंट राइटिंग, सोशल मीडिया इंफ्लुंएंशर और रील मेकिंग वर्कशॉप में इन विधाओं को सीखने और समझने का मौका भी मिलेगा। पत्रकार वार्ता में उपस्थित सभी वक्ताओं ने रतलामवासियों और स्कूली विद्यार्थियों से इसका लाभ लेने की अपील की है।
वैदिक ऋचाओं के साथ 24 जनवरी को होगी शुरुआत
अर्चना शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत 24 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार प्रो. अजहर हाशमी द्वारा वैदिक ऋचा के साथ की जाएगी। 11:30 बजे रील मेकिंग प्रतियोगिता, दोपहर 12:30 बजे कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ‘माँ अहिल्या : महिला सशक्तिकरण और हस्तनिर्मित उद्योग की प्रेरणा और समर्थक’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी। 2:00 बजे कंटेंट राइटिंग पर और 2:30 बजे मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर कार्यशाला होगी। 3:00 बजे "एक राष्ट्र-एक चुनाव" विषय पर मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा संबोधित करेंगी। शाम 4:00 बजे जवाहर व्यायामशाला के शरीर साधकों द्वारा मलखंब का प्रदर्शन किया जाएगा।
दूसरा दिन इन हस्तियों के नाम होगा
दूसरे दिन 25 जनवरी को सुबह 10:30 वैश्विक नस्लवाद और समानता विषय पर ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट यूनियन की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष रश्मि सामंत का व्याख्यान होगा। दोपहर 12:00 बजे से लक्की बिष्ट पूर्व NSG कमांडो, फिल्म निर्माता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की प्रमुख हस्तियों के निजी सुरक्षा अधिकारी रह चुके लक्की बिस्ट अपने जासूसी और सुरक्षा से जुड़े अनुभव साझा करेंगे। 2:30 बजे पंचायत वेब सीरीज़ फेम अभिनेता दुर्गेश कुमार ‘अभिनय की चुनौतियां और सफलता’ विषय पर संबोधित करेंगे। शाम 4:00 बॉलीवुड में महिला सशक्तिकरण विषय पर चर्चा का रहेगा। इसमें अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता सौम्या पांडेय महिलाओं की बदलती भूमिका और उनके योगदान पर चर्चा करेंगी। 5:30 थिएटर वर्कशॉप होगी। 7:00 नंदकिशोर पंत और उनकी टीम (मुंबई) "लोकमाता अहिल्याबाई होलकर" पर लाइव नाट्य प्रस्तुति देगी। रात 8:15 बजे पुरस्कार वितरण के साथ समापन।
मालवा अलंकरण की होगी शुरुआत
अर्चना शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा 'मालवा अलंकरण' की शुरुआत भी रतलाम से की जा रही है। आयोजन के पहले दिन 24 जनवरी को साहित्य की सेवा के लिए प्रो. हाशमी तथा नवाचार के माध्यम से विश्वस्तरीय पहचान कायम करने वाले सीएम राइज विनोबा स्कूल को ‘मालवा अलंकरण’ से सम्मानित किया जाएगा।
रतलाम लिट्रेचल फेस्टिवल आयोजित करने का प्रयास
डॉ. हितेश पाठक ने कहा कि मालवा सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक सहित सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण दखल रखता है। हालांकि रतलाम में साहित्यिक गतिविधियां उतनी नहीं होती जिनती की यहां आवश्कता है। जयपुर के लिट्रेचर फेस्टिवल ने अपनी अलग पहचान बनाई है। ऐसा ही लिट्रेचल फेस्टिवल रतलाम में भी आयोजित करने को लेकर प्रयास किए जाएंगे।