खत्म हुआ इंतजार... ओलंपियन साक्षी मलिक के कर कमलों से 9 जनवरी को होगा 23वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ, खेल चेतना रैली भी निकलेगी
23वां खेल चेतना मेला 9 से 12 जनवरी तक रतलाम में होगा। शुभारंभ ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक सहित अन्य अतिथि करेंगे। आयोजन में 18 खेलों में 7 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

9 से 12 जनवरी तक होगा खेलों का महाकुंभ, 7 हजार से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दम
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वें खेल चेतना मेला के शुभारंभ की घड़ी आ गई है। इस खास अवसर के लिए ओलंपिक पदक विजेता व अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान साक्षी मलिक रतलाम आ रही हैं। वे नेहरू स्टेडियम में 9 जनवरी को सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विशिष्टि अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उनके साथ मुख्य अतिथि सांसद गुमानसिंह डामोर, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, महापौर प्रहलाद पटेल भी रहेंगे। अध्यक्षता विधायक, फाउंडेशन अध्यक्ष एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप करेंगे।
सचिव मुकेश जैन ने बताया खेल चेतना मेला की शुरुआत से पूर्व शहर के कॉलेज ग्राउंड से शहर में खेलों के प्रति जागृति लाने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों की खेल चेतना रैली निकाली जाएगी। सुबह 9 बजे इसका शुभारंभ ओलंपियन साक्षी मलिक व अतिथिगण करेंगे। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर विसर्जित होगी।
कुश्ती स्पर्धा के लिए खिलाड़ी पहलवानों को हुआ वजन
23वीं अंतरविद्यालयीन खेलकूद स्पर्धा 9 से 12 जनवरी तक शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित होगी। खेल मेला की शुरुआत से पूर्व 8 जनवरी रविवार को कुश्ती स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वजन नेहरू स्टेडियम में किया गया। बता दें कि, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होेने वाले खेल चेतना मेला को लेकर खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमी खासे उत्साहित नजर आ रहे है। अंतरविद्यालयीन खेलकूद स्पर्धा में शहर के 100 से अधिक स्कूलों की एंट्री आ चुकी है। स्पर्धा में 18 खेलों में 7000 हजार से अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में भाग लेंगे। स्पर्धा में पहली बार योग और बालिका वर्ग की हॉकी के साथ कुछ खेलों में मिनी वर्ग को शामिल गया है।