हलचल चुनाव की : गर्मी ने बढ़ाई अफसरों की चिंता, संभागायुक्त गुप्ता रतलाम में बोले- मतदान केंद्र में नहीं हो पीने के पानी की कमी
उज्जैन संभाग के आयुक्त संजय गुप्ता और आईजी संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को रतलाम निर्वाचन संबंधी कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन संपन्न नहीं हो जाने तक होमवर्क करने और सतत निगरानी।
संभाग आयुक्त संजय गुप्ता तथा आईजी संतोष कुमार सिंह ने रतलाम में लोकसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अच्छी बात है कि रतलाम जिले मे लोकसभा निर्वाचन हेतु सुनियोजित ढंग से तैयारी की गई है। अधिकारी सतत् रूप से चैक लिस्ट अनुसार तैयारी से अपडेट रहें। आयोग के निर्देश अनुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करवाना है। गर्मी में अधिक तापमान को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो। मतदान केंद्र पर अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का भी ख्याल रखें। मतदान केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ऐसे स्थान पर रखें जहां धूप सीधे मशीन पर नहीं आए।
ये निर्देश संभाग आयुक्त संजय गुप्ता ने दिए। वे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को रतलाम आए थे। उनके साथ आईजी पुलिस संतोष कुमार सिंह भी मौजूद रहे। संभाग आयुक्त गुप्ता ने कहा कि अधिकाधिक मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी करें, इसके लिए सघन प्रचार प्रसार किया जाए। इसके लिए व्यापक स्तर पर मोबाइल संदेश मतदाताओं को भेजे जाएं। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए जिले के पंजीकृत किसानों, खाद्यान्न पर्ची के उपभोक्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता उत्पन्न की जाए। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन से अधिक मतदान जिले में हो, इसके लिए पुरजोर प्रयास किए जाएं।
निर्वाचन संपन्न नहीं होने तक पुलिस अधिकारी करते रहें होमवर्क- आईजी सिंह
आईजी संतोष कुमार सिंह ने जिले में लोकसभा निर्वाचन के दौरान तैनात की जाने वाली विभिन्न बटालियनों, सुरक्षा कम्पनियों की उपलब्धता, की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों आदि की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक निर्वाचन संपन्न नहीं हो जाएं तब तक अपना होमवर्क करते रहें, प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों की पुनः समीक्षा कर लें। जिले की सीमाओं पर स्थापित चैक पोस्ट पर की गई व्यवस्थाओं व सीसीटीवी इत्यादि को पुनः चैक करें। जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करना है। बैठक के दौरान संभाग आयुक्त गुप्ता ने जिले में लोकसभा निर्वाचन तैयारी की बिंदुवार समीक्षा की। वहीं आईजी सिंह ने कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में तैयारियों की जानकारी। कलेक्टर बाथम ने जिले में की गई व्यवस्थाओं और एसपी लोढ़ा ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।
मतदान प्रेरणा पटल पर हस्ताक्षर किए
संभाग आयुक्त गुप्ता तथा आईजी सिंह ने बैठक के पश्चात लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान प्रेरणा पटल पर अपने हस्ताक्षर किए। उन्होंने सबको मतदान करने का संदेश दिया। डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने भी हस्ताक्षर किए।
ये उपस्थित रहे
समीक्षा बैठक में रतलाम रेंज डीआईजी मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर. एस. मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट एवं जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।