रतलाम : बाइक से शराब की होम डिलीवरी करते गिरफ्तार हुआ राकेश सोनी | Liquor Home Delivery Case

रतलाम पुलिस ने बाइक से शराब की होम डिलीवरी करने वाले राकेश सोनी को गिरफ्तार किया। जानिए पूरा मामला और शराब तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई।

  • पुलिस जन्माष्टमी की गश्त के दौरान कर रही थी सर्चिंग
  • टू-व्हीलर पर शराब ले जाते पकड़ा गया आरोपी
  • पहले भी पकड़ा गया था, सांठ-गांठ कर छूट गया था

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करने के आरोप में राकेश सोनी नामक एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोप है कि वह शराब की होम डिलीवरी कर रहा था। आरोपी पहले भी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है लेकिन तब सांठ-गांठ कर बच निकला था। यह बात उजागर होने पर पुलिस ने स्टेशन रोड टीआई को हटा दिया था।

रतलाम में शराब की होम डिलीवरी करने के दौरान पकड़ा गया राकेश सोनी अपने आका को फोन पर जानकारी देते हुए।

आरोपी शनिवार रात को अपने टू-व्हीलर क्रमांक MP43 ZF 6494 से शराब की होम डिलीवरी करने जा रहा था। जन्माष्टमी के त्योहार पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस ने उसे रोक कर पूछताछ की। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने तलाशी ली ती उसके टू-व्हीलर में शराब मिली। पुलिस ने उससे पूछताछ भी की।

यह भी पढ़ें : बहुत खूब विधायक जी ! BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार ने किया कमाल, दौड़ लगाकर पकड़ा शराब के भरा वाहन, पुलिस के सुपुर्द किया, वाहन में मिली 15 पेटी अवैध शराब, देखें वीडियो

कैमरा देखते ही छिपाने लगा मुंह

पुलिस ने राकेश सोनी को रोका और तलाशी ली तो उसने अपने किसी आका को मोबाइल फोन से कॉल किया। उसने कॉल पर दूसरी ओर बात करने वाले को पुलिस द्वारा रोके जाने की जानकारी भी दी। यह घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली। फिरहाल पुलिस की तरफ से इसी पुष्टि नहीं की है।

यह भी देखें... उफ्फ ! ये शराबी चूहे... क्या आप जानते हैं, भारत के किस राज्य के चूहे पी गए 802 बोतल शराब ? जानना चाहते हैं तो पढ़ें यह खबर

पहले सांठ-गांठ कर छूट गया था !

पुलिस सूत्रों का कहना है आरोपी राकेश सोनी पहले शराब कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति के यहां पहले एकाउंट सहित अन्य काम देखता था। वहीं से इसने शराब की तस्करी भी शुरू कर दी थी।  सोनी कुछ समय पूर्व स्टेशन रोड पुलिस ने शराब की तस्करी के मामले में पकड़ा था लेकिन तब उसने सांठ-गांठ कर प्रकरण से अपना नाम हटवा लिया था। बताया जा रहा है जब इस सांठ-गांठ की भनक एसपी अमित कुमार को लगी तो उन्होंने तत्कालीन थाना प्रभारी को हटा दिया था।

यह भी देखें : सरकारी मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में खड़ी कार में मिला शराब का जखीरा, कार और शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार