रतलाम में स्वतंत्रता दिवस पर अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट में गूंजे भारत माता के जयकारे, अहिंसा ग्राम और श्री गुरुतेग बहादुर एकेडमी में विद्यार्थियों ने किया ध्वजारोहण

रतलाम में अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट और श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में आजादी की वर्षगांठ मनाई गई। विद्यार्तियों ने रैली और प्रस्तुतियों से देशप्रेम की अलख जगाई।

रतलाम में स्वतंत्रता दिवस पर अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट में गूंजे भारत माता के जयकारे, अहिंसा ग्राम और श्री गुरुतेग बहादुर एकेडमी में विद्यार्थियों ने किया ध्वजारोहण
रतलाम के अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट में ध्वजारोहण के दौरान भारत माता बनी छात्रा राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए।
  • रतलाम की शैक्षणिक संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया
  • अभ्यास करियर इंसिट्यूट के विद्यार्थियों ने रैली निकाली
  • श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में योगाभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
  • अहिंसा ग्राम में विद्यार्थियों ने किया ध्वजारोहण

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के शास्त्री नगर में स्थित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट और श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन किए गए। इस मौके पर ध्वजारोहण किया गया। विद्यालयों में विद्यार्थियों ने क्रमशः रैली निकाली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष से गूंज उठे। अहिंसा ग्राम में विद्यार्थियों ने ध्वजारोहण किया।

अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट में आयोजित समारोह में डायरेक्टर राकेश कुमावत ने प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से देश के प्रति समर्पण और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कुमावत ने कहा कि युवा ही भारत को एक महान राष्ट्र बनाने की ताकत रखते हैं। ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों ने रैली निकाली। यह रैली अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट शास्त्री नगर से दो बत्ती चौराहा, सैलाना बस स्टैंड, लोकेंद्र टॉकीज होते हुए गुजरी। रैली में विद्यार्थी हाथों में तिरंगा थामे चल रहे थे जो देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा पेश कर रहा था। अंत में विद्यार्थियों को लड्डू वितरित किए गए।

अहिंसा ग्राम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने किया ध्वजारोहण

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा स्थापित अहिंसा ग्राम में आजादी की 79वीं वर्षगांठ (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजन को मिष्ठान का वितरण किया गया। समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, वार्ड पार्षद करण कैथवास, सामाजिक कार्यकर्ता शेरू पठान, फाउंडेशन के राजेश सोलंकी, नित्येंद्र आचार्य सहित अहिंसा ग्राम के रहवासी उपस्थित रहे।

सर्वोच अंक लाने वाले विद्यार्थी के अभिभावक ने किया ध्वजारोहण

श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा संचालित नगर के विभिन्न विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने बताया कि मुख्य आयोजन अरविंद मार्ग स्थित श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में संपन्न हुआ। यहां वर्ष 2025 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र आदर्श सिंह भदौरिया के पालक विदेश सिंह भदौरिया व गीता भदौरिया ने ध्वज फहराया। अतिथि स्वागत सरदार अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, समिति सदस्य सतपाल सिंह डंग, धर्मेंद्र सिंह गुरुदत्ता, हरजीत सलूजा, गगनदीप सिंह डंग, गुरविंदर खालसा, प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री, प्रधानाध्यापिका कविता कुँवर आदि ने किया।

श्रेष्ठ परिणाम का मिला प्रतिफल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डंग ने कहा कि विद्यार्थियों को श्रेष्ठ परिणाम देने का प्रतिफल उनके पालकों को मिलता है जिसकी वजह से आज छात्र भदौरिया के पालक ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व योग की प्रस्तुति दी। श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में अजीत छाबड़ा और न्यू रोड स्थित श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल पर समिति के गुरमीत गुरुदत्ता ने ध्वज फहराया। प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधान अध्यापिका सरला माहेश्वरी, इंचार्ज मनीषा ठक्कर सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।