रतलाम । श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होगा पांच स्तर की दही हांडी का आयोजन, दिनेश राठौड़ मित्रमंडल करवा रहा आयोजन
रतलाम में दिनेश राठौड़ मित्र मंडल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पांच स्तर की दही हांडी का भव्य आयोजन किया जाएगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जन्माष्टमी के पावन अवसर डालूमोदी बाजार में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं भव्य दही हांडी का भव्य एवं अनूठा आयोजन किया जाएगा। आयोजन दिनेश राठौड़ मित्रमंडल द्वारा का जा रहा है। इस मौके पर सांवलिया सेठ का आकर्षक शृंगार सहित कई आयोजन होंगे।
धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की शुरुआत रात 7:30 बजे होगी। इसमें समें शहरवासियों के लिए विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
यह होगा आकर्षण
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण आशु प्रिंस नृत्य परिवार संस्कार धानी जबलपुर द्वारा प्रभु सांवलिया सेठ का शृंगार और प्रस्तुति होगी। अलावा राधा-कृष्ण रासलीला, शिव-पार्वती विवाह, फूलों की होली, शृंगार, आतिशबाज़ी सहित अन्य आकर्षण भी होंगे।
पांच स्तर की दही हांडी भी
समारोह के मंच पर पांच स्तर की दही हांडी का आयोजन भी किया जाएगा। समापन महाआरती एवं प्रसादी वितरण के साथ होगा। दिनेश राठौड़ मित्र मंडल ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व में शामिल होकर उत्सव की शोभा बढ़ाएं।