इस प्रशासन में दम है : गुंडों और रसूखदारों से अवैध कब्जे की जमीन छीनकर वास्तविक मालिकों को सौंपी, कलेक्टर बोले- कार्रवाई जारी रहेगी

रतलाम में लोगों की जमीनें अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर की पहल पर इसके लिए शिविर लगाकर लोगों को सुना गया और तत्काल कार्रवाई भी की गई।

इस प्रशासन में दम है : गुंडों और रसूखदारों से अवैध कब्जे की जमीन छीनकर वास्तविक मालिकों को सौंपी, कलेक्टर बोले- कार्रवाई जारी रहेगी
भूमि, भवन कब्जा विवाद विशेष शिविर में शिकायत सुनते कलेक्टर सूर्यवंशी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अपनी ही जमीन गुंडों और रसूखदारों के कब्जे से मुक्त कराने में लोगों की चप्पलें घिस जाती हैं लेकिन अब रतलाम में ऐसा नहीं चलेगी। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने विशेष शिविर लगाकर ऐसे लोगों को उनका हक दिलाने का अभियान ही छेड़ दिया है। पहले ही शिविर में 241 आवेदन आए। हमेशा की तरह ये आवेदन एक टेबल से दूसरी टेबल पर खिसकाए या फाइलों में दफन नहीं किए गए, वरन् इन पर त्वरित एक्शन लिया गया। पहले ही दिन प्रशासन ने कई गुंडों और रसूखदारों से अवैध कब्जे की जमीन छीन ली और वास्तविक मालिकों को आधिपत्य सौंप दिया। इसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को कलेक्टर सूर्यवंशी की पहल पर लोगों की संपत्ति, भवन, भूखंड पर रसूखदारों के अवैध कब्जे हटाने के लिए पहला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगा। कलेक्टर के साथ शिविर में सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इसमें जिलेभर से पीड़ित अपने खून-पसीने से अर्जित जमीन मुक्त कराने की गुहार लेकर पहुंचे। आवेदकों की संख्या इतनी ज्यादा रही कि नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगानी पड़ी। कलेक्टर ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और आवेदन एवं दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई के लिए अधीनस्थों को निर्देशित भी किया। चार से ज्यादा जमीनें तो सिर्फ जिलाबदर गुंडे अज्जू शेरानी के कब्जे से ही मुक्त कराकर संबंधितों को दिलाई गई।

एसडीएम के साथ भेजा राजस्व अमला

अज्जू शेरानी से जमीन मुक्त कराने के लिए कलेक्टर ने शहर एसडीएम संजीव केशव पांडेय को राजस्व टीम के साथ मौके पर भेजा। आवेदकों को जमीनों का कब्जा दिलाने के साथ ही यह भी हिदायत दी गई कि यदि शेरानी के परिवार के लोग या अन्य दखल देने आए तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। कलेक्टर ने अज्जू की गतिविधियों को रोकने के लिए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए। पूर्व कलेक्टर इसी अज्जू शेरानी को गुंडागर्दी बंद नहीं करने पर नेस्तनाबूद करने तक की चेतावनी दी थी। जिसके बाद उसे जिलाबदर भी कर दिया गया था।

अज्जू के कब्जे से ये जमीनें कराई मुक्त

मुमताज हुसैन पिता अब्दुल की सर्वे क्रमांक 262/28, यूनुस हुसैन पिता बाबू खां की सर्वे क्रमांक 262/207, सिद्दीक पिता गुलाम रसूल खान की सर्वे क्रमांक 262/26, कप्तान पिता राजेंद्र सिंह की सर्वे क्रमांक 262/25 और नवीन पिता विश्वनाथ नेमानी की सर्वे क्रमांक 262/24 की जमीनों पर अज्जू शेरानी का कब्जा था। शिकायत आई तो प्रशासन ने इन सभी जमीनें अवैध कब्जे से मुक्त कराकर संबंधित को दिलाई।

व्हील चेयर पर पहुंचे दिव्यांग को दिलाया कब्जा

चिकलाना के दिव्यांग प्रभुलाल पिता देवराम व्हील चेयर पर शिविर में कलेक्टर के पास पहुंचे। उनकी जमीन पर किसी का वर्षों से कब्जा था। कलेक्टर ने उनकी पूरी बात सुनी। दस्तावेज देखे और अधीनस्थ को काल कर शाम तक ही कब्जा उन्हें दिलाने की ताकीद की। जिसके चलते प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।

यहां भी चली कार्रवाई

इसी तरह एसडीएम संजीव केशव पांडेय ने पलसोड़ी में इशाक अली पिता इमरान अली आलोट वाला को सर्वे क्रमांक 222/04 पर कब्जा दिलवाया। रावटी थाने के हरथल निवासी पन्ना पिता गोबरिया मेढ़ा की जमीन पर मुन्नालाल पिता जालू देवड़ा का वर्षों से कब्जा था। शिविर में आवेदन के बाद कब्जा हटवाकर पन्नालाल को कब्जा दिलाया। बाजना के चीराखांदन निवासी शिवा पिता रामा डामर की जमीन पर से हवजी पिता लाहलिंग देवदा का कब्जा हटवाया गया। हवजी ने वर्षों से कब्जा कर रखा था।

अगले सप्ताह अच्छे परिणाम सामने आएंगे

स्वच्छ प्रशासन देना लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से यह शिविर लगाया गया। जिनके भवन-भूखंड पर रसूखदारों ने कब्जा कर रखा है उन्हें राहत मिल सके, यह कोशिश है। कई कॉलोनाइजरों ने भी एक ही प्लॉट कई लोगों के बेचकर धोखाधड़ी की है। ऐसे मामलों को भी सुना गया है। आगामी दिनों में इसके बहुत अच्छे परिणाम आएंगे। ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

नरेंद्र सूर्यवंशी, कलेक्टर- रतलाम