प्रत्याशी मतदाता के द्वार : कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट ने वार्ड 3 व 13 में तो भाजपा के प्रहलाद पटेल ने वार्ड 26 व 27 में किया किया जनसंपर्क
रानजीतिक दलों और प्रत्याशियों का अब सारा फोकस मतदाताओं को रिझाने पर है। प्रत्याशी लोगों से संपर्क कर जीत का हर जतन कर रहे हैं। रविवार को प्रमुख राजनीतिक दलों कांग्रेस व भाजपा के महापौर प्रत्याशियों ने अपने लिए और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं का आशीर्वाद मांगा।
कहीं प्रत्याशियों पर समर्थक कर रहे फूलों की वर्षा तो कहीं सेल्फी लेने की मच रही होड़
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज होता ज रहा है। रविवार को कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने वार्ड क्रमांक 3 और 13 में तो भाजपा के प्रहलाद पटेल ने 26 एवं 27 नंबर वार्ड में मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कहीं मतदाताओं ने प्रत्याशी की आरती उतारी और विजय तिलक लगाया तो कहीं प्रत्याशी के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
कांग्रेस : मयंक जाट ने कहा- ‘नेता नहीं, आपके द्वार पर आपका बेटा आया है’
नगर निगम महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने रविवार को वार्ड 13 एवं 3 में मतदाताओं से अपने लिए और कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा- आपके द्वार नेता नहीं, आपका बेटा आया है। जंनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का जगह -जगह स्वागत हुआ। महिलाओं ने आरती उतारी तो कन्याओं ने विजय तिलक लगाया।
कांग्रेस उम्मीदवार मयंक जाट जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड 13 एवं 3 के मतदाताओं से रूबरू हुए। उन्होंने वार्ड 13 व 3 की कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी आशा रावत और अर्चना शर्मा के साथ जनसंपर्क किया। राम मंदिर चौराहा से प्रारंभ हुआ जनसम्पर्क सिखवाल नगर क्षेत्र, जवाहर नगर ए एवं बी कॉलोनी, हरिजन बस्ती, आंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती में संपन्न हुआ। जनसंपर्क में महापौर व पार्षद प्रत्याशियों का मतदाताओं ने मंच बनाकर स्वागत किया और जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। महापौर प्रत्याशी जाट ने वार्ड में जगह-जगह सभी बड़ों और महिला-बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ये रहे मौजूद : शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस दादा, जेम्स चाको, विनोद मिश्रा मामा, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरालाल प्रेम, बसंतीलाल निकुम, नारायण मरमट, बहादुरसिंह भाटी, जगदीश व्यास, महेंद्र पोरवाल, मनोज परमार, गोपी महाराज, उपेंद्र पटेरिया, हिमांशु बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।
भाजपा : प्रहलाद पटेल के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़े युवा, शुभकामनाएं दीं
भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का अभियान तेज कर दिया है। पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल रोज तकरीबनी चार-पांच वार्डों में महाजनसंपर्क कर मतदाताआ से रूबरू हो रहे हैं। क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशी भी मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। जनसंपर्क में पटेल के साथ सेल्फी लेने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने पटेल को विजयी होने की शुभकामनाएं भी दीं।
भाजपा पटेल ने रविवार सुबह वार्ड क्रमांक 28 के दिलीप नगर से क्षेत्रीय पार्षद प्रत्याशी माया पांचाल के साथ जनसंपर्क की शुरुआत की। यहां से राजीव नगर, बजरंग नगर तक, वार्ड 27 में उंकाला रोड, सूरजमल जैन नगर, अरिहंत परिसर, समता परिसर, सुदामा परिसर, मिल्लत नगर, शेरानीपुरा मेन रोड से काजीपुरा, लालजी का बाग, जय भारत नगर होते हुए हाकीमवाड़ा में जनसंपर्क हुआ। इस दौरान वार्ड 27 में पार्षद प्रत्याशी हिना शाह, वार्ड 38 के प्रत्याशी मुबारिक शेरानी और वार्ड 30 की निर्विरोध रहीं पार्षद शबाना खान भी साथ रहीं। महापौर प्रत्याशी पटेल को किसी ने साफा बांधा तो कहीं विजय तिलक लगाकर आरती उतारी गई।
ये रहे मौजूद : जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी, वरिष्ठ नेता महेंद्र नाहर, पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष दिनेश राठौड़, पूर्व पार्षद शंकरलाल माली, अल्पसंख्यक मोर्चा के इब्राहीम शैरानी, मंसूर जमादार, प्रेम वासन, शेरू पठान, विवेक शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।