कोविड-19 अपडेट : मप्र में नाइट कर्फ्यू और कोविड प्रोटोकॉल को छोड़कर अन्य सभी प्रतिबंध हटे, जानिए गृह विभाग का क्या है नया फरमान
राज्य शासन ने कोरोना नियंत्रण को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटाने की घोषणा कर दी गई है। फिलहाल नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया गया है। कोविड प्रोटोकाल का पालन भी करते रहना होगा।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । कोविड-19 को लेकर प्रदेश में दिसंबर से जनवरी के दौरान लगाए गए सभी प्रतिबंध शासन ने हटा लिए हैं। हालांकि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन भी करना होगा।
मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा कोविड-19 को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा द्वारा जारी जारी सर्वोच्च प्राथमिकता वाले आदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नया आदेश 23 दिसंबर 2021, 5 जनवरी 2022, 14 जनवरी 2022 एवं 31 जनवरी 2022 को जारी परिपत्र के संदर्भ में जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जो भी प्रतिबंध लगाए गए थे वे सभी निरस्त कर दिए गए हैं।
नए आदेश के मुताबिक अभी रात 11 से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू प्रदेश में जारी रहेगा। इसके अलावा लोगों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जैसे कोविड नियंत्रण के उपायों पर अमल करना होगा। अगर किसी क्षेत्र विशेष में कोविड संक्रमण पाया जाता है या आशंका है तो वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना कर गतिविधिया प्रतिबंधित की जा सकेंगी। आदेश में प्रदेस के सभी जिला दंडाधिकारियों और कलेक्टर को नए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए ताकीद की गई है।