सेवा भारती ने 700 बहनों को दिखाई "द केरला स्टोरी", भाजयुमो ने पुनः किया स्पेशल शो का आयोजन

सेवा भारती और भाजयुमो द्वारा द केरला स्टोरी के विशेष शो का आयोजन किया गया। इसमें करीब 1 हजार किशोरियों और मातृशक्ति ने फिल्म देखी।

सेवा भारती ने 700 बहनों को दिखाई "द केरला स्टोरी", भाजयुमो ने पुनः किया स्पेशल शो का आयोजन
सेवा भारतीय द्वारा आयोजित विशेष शो में द केरल स्टोरी फिल्म देखने पहुंची मातृशक्ति एवं किशोरियां।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । किशोरियों को संभावित खतरों से जागरूक करने के लिए सेवा भारती द्वारा "द केरला स्टोरी" का विशेष शो आयोजित किया गया। धर्मांतरण एवं आतंकी गतिविधियों पर आधारित फिल्म को करीब 700 किशोरियों और मातृशक्ति ने देखा और सराहाया। भाजयुमो द्वारा भी बहनों के लिए विशेष शो आयोजित किया गया। मोर्चा का यह दूसरा आयोजन था।

जानकारी अनुज छाजेड़ ने बताया सेवा भारती द्वारा लोकेन्द्र टॉकीज में शो का आयोजन किया गया था। महिलाओं और किशोरियों ने फिल्म देखने के बाद निर्माता, निर्देशक और अभिनेत्री अदा शर्मा सहित सभी की सराहाना की। उन्होंने कहा कि फिल्म की विषय वस्तु जागरूकता पैदा करती है। यह धर्मांतरण, लव जिहाद और आतंकवाद से सचेत करने वाली।

सेवा भारती समिति के अध्यक्ष राकेश मोदी के अनुसार इस प्रकार की फिल्में समाज में जनजागरण का काम करती हैं। उन्होंने युवाओं से "द केरल स्टोरी" देखने और साथ में अपनी माता-बहन और मित्रों को ले जाने की अपील की। सचिव राजेश बाथम, नितिन फलोदिया, अभिनव बरमेचा, ममता भंडारी आदि मौजूद रहे। दी |

समाज को सच्चाई दिखाने वाली फिल्म

भाजयुमो ने विशेष शो का आयोजन गायत्री मल्टीप्लेक्स में किया। मोर्चा पदाधिकारी ने कहा कि इस देश व समाज का नागरिक होने के नाते सभी का कर्तव्य है कि समाज को सच्चाई दिखाने वाली "द केरला स्टोरी" जैसी फिल्म का समर्थन करें। इससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग धर्मांतरण के नाम पर आतंक की आग में झुलसती बहनों की सच्चाई जान सकेंगे और सचेत रहेंगे। इस मौके पर जिला महामंत्री रवींद्र पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष यादवेंद्र सिंह, जिला मंत्री संजय पांचाल, जिला कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल रांका, आयुष पड़ियार, जयेश जाजोरिया, चिराग असरानी आदि उपस्थित थे।