मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष शेखावत ने की संबल योजना की समीक्षा

रतलाम में शनिवार को संबल योजना के क्रियान्वयन तथा पेसा कानून के तहत हुई कार्रवाई की समीक्षा की गई।

मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष शेखावत ने की संबल योजना की समीक्षा
मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत का स्वागत करता प्रशासनिक अमला।

पेसा एक्ट के संबंध में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत द्वारा संबल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इसके अलावा सैलाना और बाजना में पैसा कानून की समीक्षा कर उसकी जानकारी प्रदान की गई।

मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल अध्यक्ष शेखावत शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस पर संबल योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने योजना के अंतर्गत वितरित की गई अनुग्रह राशि की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर शेखावत का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक आदि उपस्थित थे। 

शनिवार को जिले के सैलाना तथा बाजना आदिवासी विकासखंडों में पेसा एक्ट के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाइयों की समीक्षा कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर सैलाना एसडीएम मनीष जैन ने सैलाना में आयोजित बैठक में की गई। इस दौरान जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, सहायक आयुक्त पारुल जैन, जनपद सीईओ बाजना अल्फिया खान, सीईओ सैलाना गोवर्धन मालवीय उपस्थित थे। बैठक में आगामी कार्य योजना के बारे में भी चर्चा की गई।