रतलाम में एक वर्ष में 250 लघु उद्योग स्थापित होंगे, रतलाम विधायक काश्यप की भूमिका होगी महत्वपूर्ण- मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा

औद्योगिक विकास की दृष्टि से आने वाला समय रतलाम के लिए बेहतर साबित होने वाला है। औद्योगिक पार्क का रास्ता साफ होने के साथ ही अब यहां लघु उद्योगों को बढ़ावा देने कि दिशा में भी कार्य होने जा रहा है। प्रदेश सरकार रतलाम में अगले वर्ष करीब 250 लघु उद्योग शुरू करने के लिए कवायद कर रही है।

रतलाम में एक वर्ष में 250 लघु उद्योग स्थापित होंगे, रतलाम विधायक काश्यप की भूमिका होगी महत्वपूर्ण- मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा
समारोह को संबोधित करते हुए मप्र के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा।

नई दुनिया कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के दौरान प्रदेश के लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग व विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दी जानकारी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । औद्योगिक दृष्टि से काफी पिछड़ चुके रतलाम के लिए अच्छी खबर है। यह अच्छी खबर मध्य प्रदेश के लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग व विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दी है। सकचेला के अनुसार रतलाम में अगले एक वर्ष में 250 लघु उद्योग स्थापित करने की योजना है। इस संबंध में चर्चा के लिए 30 से 40 वर्ष के 100 से 150 युवाओं की गोष्ठी रखी जानी चाहिए। इसमें रतलाम शहर विधायक काश्यप की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा यहां कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। समारोह का आयोजन हिंदी दैनिक नईदुनिया द्वारा बरबड़ रोड स्थित अमृत गार्डन में किया गया था। विशिष्ट अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप थे। मंत्री सखलेचा ने कहा कि अब तक जितने लघु उद्योग प्रदेश में स्थापित हुए, उतने ही हम अगले वर्ष में स्थापित करने जा रहे हैं। बड़ी संख्या में रोजगार भी बढ़ाने वाले हैं। रोजगारों मेलों का आयोजन कर बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार दिलाया गया है।

सदी के सबसे बड़े डिजास्टर में सेवा करने वालों का सम्मान बेहतर कार्य- सखलेचा

मंत्री सखलेचा ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक लोगों ने ऐसे समय जब कोरोना संक्रमण सदी का सबसे बड़ा डिजास्टर था, तब अपनी चिंता न करते हुए दूसरों की सेवा में स्वयं को समर्पित कर दिया। आपात स्थिति में समाज का सहयोग जरूरी है। सरकार ने बहुत कम समय में व्यवस्थित रूप से जो वैक्सिनेशन किया जो बड़ी बात है। यह सब नेतृत्व क्षमता और उनके साथ काम करने वाली संस्थाओं का प्रतिफल है। सरकार, समाज, जनप्रतिनिधि व प्रशासन के समन्वय से काम होते हैं। कोविड में कार्य करने वालों का सम्मान करना बेहतर कार्य है।

कोविड के दौरान बढ़ी सहकार की भावना, पेश की मिसाल- काश्यप

शहर विधायक काश्यप ने कहा कि कोविड के दौरान लोगों में सहकार की भावना बढ़ी है। कोविड के संघर्ष में जो लोग लड़े, उनका सम्मान नईदुनिया ने किया और इसमें व्यावसायिकता को नहीं रखा। ऐसे समारोह कम होते हैं, जो समाज की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को दिखाया है। संकट के दौर में भी अच्छा काम नेतृत्व क्षमता की जागरुकता का परिणाम है। रतलाम के लोगों ने भी मालवा में सेवा की एक मिसाल पेश की। नईदुनिया ने पत्रकारिता के क्षेत्र में गौरवमयी महत्व बनाकर रखा है, नईदुनिया में जो लिखा जाता है, उसका व्यापक प्रभाव होता है। सेवा को सम्मान मिलने से प्रेरणा मिलती है। 

इनका हुआ सम्मान

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, उपायुक्त विकास सोलंकी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. जितेंद्र दीक्षित, डॉ. स्मिता शर्मा, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री मोहम्मद हनीफ शेख, समाजसेवी महेंद्र गादिया, गोविंद काकानी, सुभाष जैन, जन अभियान परिषद के रत्नेश विजयवर्गीय, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री जी. के. जायसवाल आदि।

ये रहे मौजूद

आयोजन में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी अभिषेक तिवारी, प्रवीण कटारिया, सुयश कटारिया, नईदुनिया के इनपुट हेड जितेंद्र व्यास, ब्यूरो चीफ नरेंद्र जोशी, डॉ. राजेश शर्मा, पूर्व महापौर शेैलेंद्र डागा, मोहन मुरलीवाला, अश्विनी शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। आशीष दशोत्तर ने किया।