MP के इस थाने में हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक से हुई अभद्रता, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा, चक्काजाम भी किया

अभी मप्र के सीधी जिले में पत्रकारों को निर्वस्त्र कर प्रताड़ित करने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि रतलाम जिले में हिंदू संगठन पदाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी की अभद्रता का मामला हो गया। मामले आरोपी हेड कॉस्टेबल को थाने से हटाकर जांच शुरू कर दी गई है।

MP के इस थाने में हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक से हुई अभद्रता, आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने थाना घेरा, चक्काजाम भी किया
रतलाम-बांसवाड़ा रोड पर चक्काजाम और दीनदयालनगर थाने का घेराव करते हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता।

रतलाम के दीनदयालनगर थाने में हिन्दू जागरण मंच के विभाग संयोजक मनोहर पड़ियार के साथ दुर्व्यवहार का मामला

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के दीनदयालनगर थाने का माहौल शुक्रवार को उस समय गरमा गया जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने घेराव और रतलाम-बाजना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित कार्यकर्ता थाने में पदस्थ एक हेड कॉन्सटेबल को निलंबित करने की मांग पर अड़े थे। उनका आरोप था कि हेड कॉन्सटेबल ने मंच के विभाग संयोजक के साथ अभद्र व्यवहार किया। एसपी ने संबंधित पुलिसकर्मी को थाने से हटाकर अपने थाने में अटैच कर दिया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात एक व्यक्ति को दीनदयालनगर पुलिस ने हिरासत में लिया था। उसे रातभर थाने में बैठाकर रखा। शुक्रवार सुबह यह पता चला तो हिन्दू जागरण मंच के विभाग संयोजक मनोहर पड़ियार कार्यकर्त्ता के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने युवक को थाने पर बैठाने की वजह जाननी चाही। इस पर वहां मौजूद हेड कॉन्स्टेबल विनोद गौड़ ने उनके साथ अभद्रता की। जैसे ही पदाधिकारी के विरुद्ध अभद्रता की जानकारी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ताओं को मिली तो वे थाने पहुंच गए और घेराव कर दिया। वे वहीं धरने पर बैठ गए और नारेबाजी कर हेड कॉन्स्टेबल गौड़ के निलंबन की मांग की।

सीएसपी से हुई नोंक-झोंक तो कर दिया चक्काजाम

सूचना मिलते ही शहर एसडीम राजेश कुमार शुक्ला और सीएसपी हेमंत चौहान भी दीनदयालनगर थाने पहुंच गए। इस दौरान थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर भी मौजूद थे। सीएसपी ने प्रदर्शन कर रहे हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की लेकिन वे अपनी बात पर अड़े रहे। इसे लेकर सीएसपी और प्रदर्शनकारियों में नोंक-झोंक हो गई। इससे पदाधिकारी व कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने थाने के पास से गुजर रहे रतलाम-बांसवाड़ा रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।

दो घंटे चला प्रदर्शन, हेड कॉन्सटेबल सीएसपी कार्यालय अटैच

थाने का घेराव और प्रदर्शन करीब 2 घण्टे तक चला। इस दौरान हिंदू सगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हेड कॉन्सटेबल के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे। उन्होंने सीएसपी को लिखित आवेदन भी दिया। मामला बढ़ते देख हेड कॉन्सटेबल गौड़ को थाने से हटा दिया।

सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया लिखित आवेदन में हेड कॉन्सटेबल पर आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। इसलिए जांच पूरी होने तक हेड कॉन्स्टेबल गौड़ को सीएसपी कार्यालय में अटैच किया गया है।

धोखाधड़ी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था

बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को थाने में बैठाने की जानकारी लेने के दौरान हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक पड़ियार से अभद्रता हुई उसका नाम योगेश है। पुलिस ने उसे धोखाधड़ी से जुड़ एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।