तेज रफ्तार स्कोडा कार ने उड़ाया नियमों का मज़ाक, पटाखों जैसी आवाज़ से दहले लोग, रतलाम पुलिस ने जब्त की कार
रतलाम पुलिस ने तेज रफ्तार बिना नंबर की स्कोडा कार जब्त की। मॉडिफाइड साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज आ रही थी। मुंबई निवासी चालक पर केस दर्ज।

▶️ रतलाम में रात के समय गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ी बिना नंबर की मॉडिफाइड स्कोडा कार
▶️ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर मुंबई निवासी चालक के खिलाफ मामला दर्ज
एसीएन टाइम्स @ रतलाम। रतलाम पुलिस ने रात में चेकिंग के दौरान बिना नंबर की मॉडिफाइड स्कोडा कार को जब्त किया। कार के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज आ रही थी और चालक तेज रफ्तार से खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
रतलाम पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कार चालक पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने एक बिना नंबर की स्कोडा कार को जब्त किया, जिसके साइलेंसर से पटाखों जैसी जोरदार आवाज आ रही थी। यह कार्रवाई एसपी अमित कुमार के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में चल रहे विशेष रात्रिकालीन गश्त अभियान के तहत की गई।
मुंबई का है कार चालक
कार चालक की पहचान अरबाज पिता आसिफ सैयद (29 वर्ष), निवासी बोरीवली ईस्ट, मुंबई के रूप में हुई। आरोपी चालक लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था, जिससे सड़क पर गंभीर दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी।
तेज रफ्तार और शोर से मचा रहा था आतंक
पुलिस के अनुसार, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने गश्त के दौरान एक सफेद स्कोडा कार को रोका, जो तेज रफ्तार से लहराते हुए चल रही थी। कार के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज धमाके जैसी आवाज आ रही थी, जिससे आमजन और राहगीरों में भय का माहौल बन गया।
कई धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी पर धारा 281 BNS, धारा 112/183(1), 184 मोटर वाहन अधिनियम, धारा 190(2), 77/177, 120/190(2) सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 1989 एवं धारा 15 मध्यप्रदेश कोलाहल अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।
रतलाम पुलिस ने की अपील
- यातायात नियमों का पालन करें।
- सड़क पर लापरवाही या खतरनाक ढंग से वाहन न चलाएँ।
- नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।