रतलाम पुलिस को सफलता : खंडहर मकान के पास पेट्रोल पम्प लूटने की साज़िश रच रही अंतरराज्यीय बांछड़ा गैंग गिरफ्तार, हथियार जब्त

रतलाम जिले की बिलपांक पुलिस ने अंतरराज्यी बांछड़ा गैंग के 8 सदस्यों को पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किया है।

रतलाम पुलिस को सफलता : खंडहर मकान के पास पेट्रोल पम्प लूटने की साज़िश रच रही अंतरराज्यीय बांछड़ा गैंग गिरफ्तार, हथियार जब्त
बिलपांक पुलिस द्वारा गिरफ्तार अंतरराज्यीय बांछड़ा गैंग के सदस्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम। रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के बिलपांक थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय बांछड़ा गैंग को गिरफ्तार किया है। गैंग महू-नीमच फोरलेन पर धराड़ के पास एक खंडहर मकान पास पेट्रोल पम्प लूटने की साजिश रच रहे थे। आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना बिलपांक क्षेत्रान्तर्गत महू-नीमच हाईवे पर धराड़ के पहले खंडहर मकान के पास सात-आठ बदमाश बैठे हैं। वे हथियारों से लैस हैं। सभी पेट्रोल पम्प लूटने की साज़िश रच रहे हैं। जानकारी मिलने पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन एवं एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी ग्रामीण श्री अभिलाष भलावी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इसमें बिलपांक थाना प्रभारी बिलपांक मुनेन्द्र गौतम सहित अन्य को शामिल किया गया।

पुलिस ने तत्काल दबिश देकर बांछड़ा गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लोहे की धारदार तलवार, लोहे की टामी, लोहे का धारदार चाकू, धारदार ब्लेड, लोहे की रॉड, लाठी, मिर्च पावडर, लोहे की चेन, हथौड़ा व लाठी आदि जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम-पते बताए। पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी निकाला है। आरोपियों के विरुद्ध भादंवि की धारा 399, 402 एवं आर्म्स एक्ट 25 का केस पंजीबद्ध किया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. बंधन कुमार ‍पिता रतनलाल सिसोदिया, कंजर, उम्र 20 साल, निवासी ग्राम थाना कपासन, जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान। 
  2. कमलेश ‍पिता उदयलाल कर्मावत, बांछड़ा, उम्र 28 साल, निवासी वानसेन, थाना भदेसर,  ‍जिला चित्तौडगढ़, राजस्थान।
  3. रवि ‍पिता किशनलाल कर्मावत, बांछड़ा, उम्र 30 साल, निवासी पिपलिया रूण्डी, थाना मनासा, ‍जिला नीमच।
  4. अरविन्द्र पिता रमेश मालवीय, बांछड़ा, उम्र 24 साल, निवासी चडोली, थाना मनासा,  ‍जिला नीमच। 
  5. असलाल पिता मांगीलाल कर्मावत बांछड़ा,  उम्र 25 साल, निवासी पिपलिया रूण्डी, थाना मनासा, ‍जिला नीमच। 
  6. अंकुश ‍पिता जगदीश कर्मावत, बांछड़ा, उम्र 23 साल, निवासी पिपलिया रूण्डी, थाना मनासा, ‍जिला नीमच।
  7. राहुल पिता मदनलाल कर्मावत, बांछड़ा, उम्र 19 साल, निवासी पिपलिया रूण्डी, थाना मनासा, ‍जिला नीमच।
  8. रवि पिता रोडमल मालवीय, बांछड़ा, उम्र 24 साल, निवासी चडोली, थाना मनासा,  ‍जिला नीमच।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

रवि ‍पिता किशनलाल कर्मावत

  1. अपराध क्रमांक 15/19 धारा 457, 380 भादवि, थाना थांवला, जिला नागौर, राजस्थान।
  2. अपराध क्रमांक 16/19 धारा 457, 380 भादवि, थाना थांवला, जिला नागौर, राजस्थान।
  3. अपराध क्रमांक 02/19 धारा 457, 380 भादवि, थाना पादूकला, जिला नागौर, राजस्थान।
  4. अपराध क्रमांक 10/19 धारा 457, 380 भादवि, थाना मांगलिया, राजस्थान।
  5. अपराध क्रमांक 236/20 धारा 323, 506, 294, 34, 302 भादवि, थाना मनासा, जिला नीमच।
  6. अपराध क्रमांक 26/19 धारा 457, 380 भादवि, थाना पादूकला, जिला नागौर, राजस्थान।
  7. अपराध क्रमांक 03/19 धारा 457, 380 भादवि, थाना रास, जिला पाली, राजस्थान।
  8. अपराध क्रमांक 05/19 धारा 457, 380, 401, 149 भादवि, थाना रास, जिला पाली, राजस्थान।
  9. अपराध क्रमांक 25/19 धारा 457, 380, 401, 149 भादवि, थाना रास, जिला पाली, राजस्थान।
  10. अपराध क्रमांक 26/19धारा 457, 380, 401, 149 भादवि, थाना रास, जिला पाली, राजस्थान।
  11. अपराध क्रमांक 110/22 धारा 323, 504, 324, 34 भादवि, थाना मनासा, जिला नीमच।

अंकुश ‍पिता जगदीश कर्मावत

  1. अपराध क्रमांक - 100/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना मनासा, जिला नीमच।

राहुल पिता मदनलाल कर्मावत

  1. अपराध क्रमांक 211/19 धारा 459, 380 भादवि, थाना मनासा, जिला नीमच।
  2. अपराध क्रमांक 382/19 धारा 457, 380 भादवि, थाना मनासा, जिला नीमच।
  3. अपराध क्रमांक 387/19 धारा 459, 380 भादवि, थाना मनासा, जिला नीमच।
  4. अपराध क्रमांक 429/21 धारा 393, 323, 34 भादवि, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, राजस्थान।
  5. अपराध क्रमांक 248/21 धारा 379 भादवि, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, राजस्थान।
  6. अपराध क्रमांक 249/21 धारा 394, 34 भादवि, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, राजस्थान।

आरोपियों से जप्त सामग्री

लोहे की धारदार तलवार, लोहे की टामी, धारदार चाकू,  ब्लेड, लोहे की रॉड, लाठी, मिर्च पावडर, लोहे की चेन, हथौड़ा, लाठी आदि अवैध हथियार।

इनकी सराहनीय भूमिका रही

बिलपांक थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उपनिरीक्षक जगदीश सिंह तोमर, मुकेश सस्तिया, अमित शर्मा (सायबर सेल प्रभारी), प्रधान आरक्षक रमेशचन्द्र डाबी, देवीदान सिंह, मनमोहन शर्मा, आरक्षक गजेन्द्र सिंह झाला, हेमन्त यादव, माखनसिंह, दुर्गालाल गुजराती, अमित यादव, खिलाड़ी चौधरी, योगेश बालके, सायबर सेल के आरक्षक विपुल भावसार की सहाहनीय भूमिका रही।