रतलाम : जिला योजना समिति सदस्य निर्वाचित, समिति में 3 नगर निगम रतलाम, 1 जावरा व 1 बड़ावदा तथा 11 सदस्य जिला पंचायत के शामिल
रतलाम जिला योजना समिति का गठन शनिवार को पूरा हो गया। इसमें जिला पंचायत के 11, रतलाम नगर निगम के 3 व जावरा व बड़ावदा से 1-1 निर्वाचित होकर शामिल हुए हैं। राज्य शासन द्वारा नामित दो अन्य सदस्यों के अलावा सचिव के रूप में कलेक्टर शामिल रहेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिला योजना समिति सदस्यों का निर्वाचन 27 अगस्त को संपन्न हो गया। पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत तथा डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद रहे।
जिला योजना अधिकारी बी. के. पाटीदार ने बताया कि जो सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए उनमें नगर निगम से पार्षद यास्मीन शेरानी, रणजीत टांक व योगेश पापटवाल को लिया गया है। इसी प्रकार जिला पंचायत से आरती जाट, उमा पालीवाल, केशूराम निनामा, चंपा मईड़ा, डी. पी. धाकड़, नाथूलाल गामड़, निर्मला गुर्जर, बी.सी. शरद कुमार डोडियार, महेंद्र सिंह, राजेश भरावा व सत्यनारायण पाटीदार शामिल हैं। जावरा नगर पालिका से मोहम्मद मुस्तकीम मंसूरी तथा नगर पंचायत बड़ावदा से अनिल अवस्थी को लिया गया है। ये सदस्य भी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत शामिल हुे हैं।
बता दें कि, दो अन्य सदस्य राजेंद्रसिंह लुनेरा तथा के. के. सिंह कालूखेड़ा को राज्य शासन द्वारा जिला योजना समिति रतलाम में नाम निर्दिष्ट किया गया है। जिला योजना समिति की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे व सदस्य सचिव जिला कलेक्टर होंगे।
---------------------