ऐसे कॉल से सावधान ! पुलिस अधिकारी बनकर धोखेबाज ने रतलाम के युवक को किया कॉल, डिजिटल अरेस्ट होने का कहकर धमकाया, बैंक की जानकारी व चेक बुक लेकर आने का कहा
शहर के रिटायर कॉलोनी निवासी एक युवक को डिजिटल एरेस्ट के नाम पर धमकाने का मामला सामने आया है। धमकाने वाले ने पुलिस अधिकारी बन कर बैंक की जानकारी और चेकबुक लेकर बुलाया लेकिन युवक ने साधावनी से काम लिया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की रिटायर्ड कॉलोनी निवासी एक युवक को पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट होने के नाम पर ठगने के प्रयास का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले धोखेबाज ने युवक को उसके बैंक की जानकारी और चेकबुक लेकर अकेले कमरे में आने के लिए भी धमकाया। युवक द्वारा बरती गई सावधानी के चलते बड़ी धोखाधड़ी होने से बच गई।
एसपी अमित कुमार द्वारा सायबर अपराध और ठगी को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों इसके लिए एक अपील भी जारी की थी। इसका असर यह हुआ कि शहर के रियाटर्ड कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ थोखाधड़ी होने से बच गई। दरअसल, हुआ यूं कि कॉलोनी निवासी एक युवक के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आपके खाते में 80 लाख रुपए का अवैधानिक फंड आया है। आपके विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह खबर पढ़ी क्या... किसने बनाई ये खिचड़ी ? जमकर वायरल हो रहा है रतलाम के युवा का वीडियो ! 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया, 24 लाख लोगों ने किया पसंद
बैंक खाते और बैलेंस की जानकारी ली
फर्जी पुलिस अधिकारी ने युवक को हाउस अरेस्ट या डिजिटल अरेस्ट के नाम के नाम पर धमकाते हुए अपने बैंक एकाउंट और बैंक बैलेंस की जानकारी मांगी। युवक ने उससे कहा कि उसके खाते में 10 लाख रुपए हैं। इसके बाद फर्जी पुलिस अधिकारी ने युवक को बैंक खाते की जानकारी और चेक बुक लेकर एक कमरे में अकेले आने के लिए कहा गया। उसने धमकाया कि कारवाई के दौरान आप डिजिटल अरेस्ट रहेंगे। इसलिए कॉल डिसकनेक्ट नहीं कर सकते। इतना ही नहीं आप किसी से संपर्क नहीं कर सकते।
युवक ने दिखाई समझदारी, पुसिस ने दी ये सलाह
युवक ने समझदारी दिखाई और अपने भाई को घटना बताई। उसके भाई ने सायबर सेल से संपर्क करने की सलाह दी। युवक ने सायबर सेल से संपर्क किया। यहां से युवक को बिना डरे फर्जी पुलिस अधिकारी से कॉल डिस्कनेक्ट करने के लिए कहा। पुलिस ने किसी भी प्रकार की संवेदनशील जानकारी या बैंक खाते की जानकारी शेयर नहीं करने को कहा तथा सुरक्षा की दृष्टिगत बैंक खाते को अस्थायी रूप से फ्रीज करवाने के लिए कहा गया।
यह भी देखें... अवैध संबंध का हश्र ! प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, उसके पति की हत्या का प्रयास भी किया, न्यायालय ने सुनाई उम्र कैद की सजा
काउंसलिंग कर मन से निकाला डर
सायबर सेल की टीम उप निरीक्षक राजा तिवारी, आरक्षक मयंक व्यास, विपुल भावसार द्वारा युवक की काउंसलिंग कर युवक से बात की। उन्होंने युवक के मन से डर निकाला और बताया कि आजकल सायबर अपराधियों द्वारा किस तरह डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड किया। उन्होंने युवक को भविष्य में इसी तरह अलर्ट रहने की सलाह दी। सायबर टीम द्वारा युवका मबोइल नंबर ब्लॉक करवाने की सलाह भी गई है।
यह खबर पढ़ी क्या... बड़ी खबर : रतलाम के सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर के विरुद्ध मारपीट, पुलिस ने डॉ. जीवन चौहान के वाहन चालक सहित तीन के विरुद्ध दर्ज किया केस, जीवांश अस्पताल सील