क्रिकेट स्पर्धा : बाबूस क्रिकेट क्लब की हलचल ट्रॉफी 2024 शुरू, महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा- खेल में सीख व जीत दोनों होती है
रतलाम में बाबूस क्रिकेट क्लब द्वारा हलचल ट्रॉफी 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 24 टीमें भाग ले रही हैं। स्पर्धा 1 दिसंबर तक चलेगी।
1 दिसंबर को होगा फाइनल मैच, लाखों के पुरस्कार दिए जाएंगे
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बाबूस क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित हलचल ट्रॉफी क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ शनिवार को हुआ। रतलाम शहर स्थत शासकीय आईटीआई के मैदान में 8 दिन चलने वाली स्पर्धा में 24 टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा। इसमें विजेता टीम को 1 लाख रुपए जबकि उप विजेता को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कर और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
स्पर्धा के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल रहे। अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता संयोजक राकेश मिश्रा, प्रतियोगिता सहसंयोजक नीलेश पटेल, प्रिंस बना, रतन कोले ‘बाबा’ ने किया। इसके बाद महापौर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर खिलाड़ियों ने महापौर पटेल का पुष्पमाला से स्वागत किया। शनिवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच ब्रदर्स 11 और डीआरपी लाइन के मध्य हुआ। टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रदर 11 ने 82 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में डीआरपी लाइन 11 मात्र 52 रन ही बना सकी। इस तरह प्रथम मैच में ब्रदर 11 विजयी रही।
दूसरा मैच शेरानी क्लब और चैलेंजर 11 के मध्य हुआ। इसमें शेरनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 रन बनाए। जवाब में चैलेंजर ने 50 रन बनाए। इस तरह चैलेंजर 11 विजयी हुई। अंपायरिंग प्रबल गौतम और नाना ने की। कमेंट्री रतन कोले ‘बाबा’ ने की। टूर्नामेंट में महेश प्रजापति, रोहित पाल, बाबू बंजारा, राहुल रांका, राजेंद्र सिंह, संजय राव आदि उपस्थित रहे। रविवार को दो मैच खेले जाएंगे।
खेल में सीख और जीत दोनों होती है- महापौर पटेल
महापौर प्रहलाद पटेल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत का महत्व नहीं है। जो हारता है वही आगे जाकर जीतता भी है। जो हारता है, वह सीखता है और सीखने से अपने आप में सुधार होता है। इसलिए हमेशा खेल में सीख और जीत ही होती है। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा सीखें और जीतें। महापौर ने सभी खिलाड़ियों को विजयी होने की शुभकामनाएं भी दीं।