RDA द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर का नामकरण सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम करने का प्रस्ताव पारित करने पर विधायक काश्यप का किया अभिनंदन
आरडीए बोर्ड द्वारा रतलाम शहर में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया है। इसके लिए पाटीदार समाज ने विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आरडीए (रतलाम विकास प्राधिकरण) के बोर्ड द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर का नामकरण सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम करने एवं उनकी प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किए जाने से पाटीदार समाज में हर्ष है। समाजजन ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर होने वाले नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना हेतु सक्रिय पहल करने वाले विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन कर उनका आभार जताया।
आरडीए के बोर्ड ने हाल ही में अपनी बैठक में रतलाम में बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर की योजना को स्वीकृति दी है। विधायक चेतन्य काश्यप ने इसके लिए कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम से चर्चा करने के साथ-साथ शासन को भी पत्र लिखा था। पाटीदार समाज ने किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार एवं जिलाध्यक्ष जगदीश पाटीदार के नेतृत्व में काश्यप का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। ग्रामीण विधायक के प्रति भी कृतज्ञता ज्ञापित की। इस दौरान समाज के महामंत्री सुभाष पाटीदार, हरिराम शाह, गिरधारीलाल, गोविंदराम, लालबहादुर पटेल, प्रवीण पाटीदार वेदांत, बद्रीलाल काग, अमृत पटेल, राजेन्द्र पाटीदार, किशोर पाटीदार, आशीष पाटीदार आदि मौजूद रहे।