स्वतंत्रता दिवस आज : प्रभारी मंत्री भदौरिया नेहरू स्टेडियम व महापौर पटेल नगर निगम भवन पर करेंगे ध्वजारोहण

रतलाम में आजादी का 57वां स्वतंत्रता दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। नेहरू स्टेडियम में जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया एवं नगर निगम भवन पर महापौर प्रहलाद पटेल ध्वजारोहण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस आज : प्रभारी मंत्री भदौरिया नेहरू स्टेडियम व महापौर पटेल नगर निगम भवन पर करेंगे ध्वजारोहण
आजादी का अमृत महोत्सव।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर स्थित नेहरू स्टेडियम पर आयोजित होगा। यहां जिला प्रभारी मंत्री ओ. पी. एस. भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोह कर परेड की सलामी लेंगे। इसी प्रकार नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल स्थानीय नगर निगम भवन पर ध्वजारोहण करेंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर नेहरू स्टेडियम पर सोमवार को मनेगा। इसके लिए सुबह 8.58 बजे मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री भदौरिया का आगमन होगा। सुबह 9.00 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व उसके बाद  9.05 बजे परेड का निरीक्षण होगा। सुबह 9.15 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन, 9.30 बजे हर्ष फायर, 9.40 बजे मार्च पास्ट, परेड कमांडर से परिचय, 9.55 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योग प्रदर्शन, 10.20 बजे पुरस्कार वितरण होगा। प्रभारी मंत्री भदौरिया सोमवार को सुबह 7.00 बजे रतलाम सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे मुख्य समारोह के बाद 10.30 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

नगर निगम भवन पर महापौर पटेल करेंगे ध्वजारोहण

इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर निगम भवन पर सुबह 7.30 बजे महापौर प्रहलाद पटेल ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम मे निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत, पार्षद सहित निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

उद्योगपति मनाएंगे आजादी का अमृत महोत्सव

शहर की प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रतलाम संभाग, लघु उद्योग भारती रतलाम इकाई एवं नमकीन क्लस्टर एसोसिएशन रतलाम द्वारा भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन पटवा रोप इंडस्ट्रीज सेक्टर-सी होगा। रतलाम जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक मुकेश शर्मा, वरिष्ठ उद्योगपति वीरेंद्र पोरवाल एवं सुशील अजमेरा अतिथि होंगे। यहां सुबह 10.45 बजे ध्वजारोहण होगा।

भारत माता की युवा वंदना आज

इस दिन शाम 7 बजे घांस बाजार चौराहे पर भारत माता की युवा वंदना का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रख्यात गायक बाबा सत्यनारायण मौर्य संगीतमय प्रस्तुति देंगे। युवा वंदना से पूर्व युवाओं की रैली निकलेगी, जो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। युवा वंदना एवं राष्ट्रनायकों के सम्मान में निकलने वाली रैली में शहर के 25 युवा राष्ट्रनायकों की प्रतिमूर्ति बनकर अग्र पंक्ति में चलेंगे।

श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले युवाओं को प्रथम पुरस्कार 11000, द्वितीय को 7000, तृतीय को 5000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दो सांत्वना पुरस्कार 3000-3000 रुपए के दिए जाएंगे। महापुरुषों की प्रतिकृति बनने वाले प्रतिभागियों को 1100-1100 रुपए सम्मान निधि प्रदान की जाएगी।

15 अगस्त शुष्क दिवस घोषित, नहीं माने तो होगी कार्रवाई

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रतलाम जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जारी किया है। उन्होंने बताया इस दिन जिले की समस्त कमपोजिट मदिरा दुकानें, वायनरी, वाइन आउटलेट एफएल2, एफएल 3, होटल बार तथा देशी एवं विदेशी मध्य  भांडार बंद रखे जाएंगे। उन्होंने शुष्क दिवस पर जिले में पूर्ण सतर्कता बरतते हुए देसी तथा विदेशी मदिरा के अवैध धारण, परिवहन तथा विक्रय पर पूर्ण अंकुश रखे जाने के आदेश जारी किए हैं।