सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को रतलाम आने का आमंत्रण, उन्हें महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का एलबम भी भेंट किया, देखिए- किसने किया यह काम
रतलाम में होने वाले एक महाविद्यालय के सिल्वर जुबली समारोह के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को आमंत्रित किया गया है। महाविद्यालय के समारोहों में पहले भी कई फिल्म कलाकार आ चुके हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया ने मुम्बई में भारतीय फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात की। उन्हें रॉयल कॉलेज के 25 वर्ष पूरे होने पर, फरवरी 2023 में आयोजित होने वाले सिल्वर जुबली समारोह में मुख्य आतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर गुगालिया ने उन्हें उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग की विस्तृत जानकारी का एक एलबम भी भेंट किया।
गुगालिया वर्ष 1988 से फिल्म प्रोड्यूसर ऐशोसियेशन के मेम्बर रहे हैं। उन्होंने 02 फीचर फिल्मों ‘‘सावधान’’ व ‘‘जैकपाट टू करोड़’’ का निर्माण भी किया। 4 बार सेंसर बोर्ड (सूचना व प्रसारण मंत्रालय) के मेम्बर भी रहे। रॉयल कॉलेज के पूर्व में सम्पन्न हुए वार्षिक उत्सव कार्यक्रमों में बालीवुड के कई फिल्मी कलाकार / अभिनेता शिरकत कर चुके हैं। इनमें गोविन्दा, रविना टंडन, गुलशन ग्रोवर, किरण कुमार, रजा मुराद, हिमानी शिवपुरी आदि शामिल हैं। इससे कई दशक पहले अमिताभ बच्चन के पिता एवं कवि हरिवंश राय बच्चन भी रतलाम आ चुके हैं। उन्होंने यहां अपनी रचना मधुशाला का गायन भी किया था।
1996 से संचालित हैं महाविद्यालय, हॉस्पिटल भी हो चुका है शुरू
बता दें कि, वर्ष 1996 से रतलाम में 60 बीधा परिक्षेत्र में संचालित रॉयल ग्रुप का संचालन हो रहा है। ग्रुप द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में फार्मेसी, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस, लाइफ साइंस, कॉमर्स, एजुकेशन आदि विषयों का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में महाविद्यालय में लगभग 2000 विद्यार्थी अध्ययनरत् हैं। रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के परिसर में 120 बिस्तर क्षमता का सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल भी संचालित किया जा रहा है।