...ताकि कायम रहे शांति ! गणेश प्रतिमा पर पथराव के आरोप में अज्ञात और थाना घेरकर हंगामा करने पर 13 नामजद सहित 100 से अधिक के विरुद्ध केस दर्ज, 3 हिरासत में

रतलाम के मोचीपुरा क्षेत्र में गणेश प्रतिमा के चल समारोह पर पथराव के आरोप और उसके बाद हुए हंगामे को लेकर एसएसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। उन्होंने बताया दोनों घटनाक्रम को लेकर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। एसएसपी ने शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्टेशन रोड पुलिस ने मोचीपुरा क्षेत्र में गणेश प्रतिमा के चल समारोह पर पत्थर फेंकने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं इस घटना का हवाला देकर थाने का घेराव और हंगामा करने के मामले में 13 नामजद सहित 100 से अधिक लोगों के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें से पुलिस द्वारा 3 आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।

यह जानकारी एसएसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने रविवार को पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान अपर कलेक्टर आर. एस. मंडलोई, सीएसपी अभिनव वारंगे भी मौजूद रहे। एसएसपी लोढ़ा ने बताया गणेश प्रतिमा के चल समारोह पर पथराव की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रतिमा को नहीं पहुंची कोई क्षति

एसएसपी लोढ़ा का कहना है कि घटना जिस क्षेत्र की बताई जा रही है, वह पूरा इलाका सीसीटीवी कैमरे की नजर में है। फुटेज चैक किए जा रहे हैं। फिलहाल, फुटेज में पत्थर फेंकने की घटना के दृश्य नहीं मिले हैं। अन्य कैमरो की भी जांच की जा रही है। यदि कोई तथ्य सामने आते हैं तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गणेश जी की प्रतिमा को कोई क्षति नहीं पहुंची है। प्रतिमा को भी पूजा पंडाल में स्थापित कर दिया गया था। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध भी केस दर्ज

एएसपी लोढ़ा ने बताया कि रात में उक्त घटना को लेकर कुछ लोगों ने मोचीपुरा में घुसने का प्रयास किया था और वाहनों में तोड़फोड़ की थी। हाथीखाना क्षेत्र में भी हंगामा हुआ। इस मामले में लखन रजवानिया, काजल किन्नर, रवि शर्मा, महेंद्र सोलंकी, जलज सांखला, रवि सेन, विजय प्रजापत, नीतेश, मुकेश बंजारा, मंथन मूसले, अमन जैन, जयदीप गुर्जर और अज्जू बरगुंडा पर बीएनएस की धारा 189(1), 189(2), 190, 191(1), 191(3), 57, 324(5), 296 के तहत नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा 100 से 150 अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं। तीन नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।

यह था घटनाक्रम

बता दें कि, गणेश चतुर्थी पर शनिवार की रात शहर के मोचीपुरा क्षेत्र में श्री गणेश प्रतिमा चल समारोह पर पथराव के आरोप में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था। इसके चलते पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया था किंतु प्रदर्शनकारियों शहर के हाथीखाना क्षेत्र और मोचीपुरा क्षेत्र में घुसने का प्रयास भी किया। इस दौरान पुलिस और अन्य वाहनों में टूट-फूट भी हो गई थी। आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था।

शहर की फिजा शांत बनाए रखें- एसएसपी लोढ़ा

एसएसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने अपील जारी कर कहा है कि बीती राज जो घटनाक्रम हुआ है इसे लेकर आश्वस्त करना चाहता हूं कि पूरी पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ है। हर तरीके के असामाजिक तत्व हैं उन पर नजर बनाए हुए हैं। जो घटनाक्रम हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस-प्रशासन द्वारा हैंडल कर लिया गया है। लोगों से अपील है कि कहीं भी सोशल मीडिया पर इस तरह की यदि अफवाह फैलती है (कुछ भी फोटो लगाकर और लिख कर जो फॉर्वर्ड करते रहते हैं) उसमें विश्वास नहीं करें। कोई भी ऊल-जुलूल पोस्ट को देख कर प्रतिक्रिया न करें। कहीं पर भी मूर्ति खंडित नहीं हुई है। यह वीडियोग्राफ, फोटो पुलिस और प्रशासन देख चुका है। यदि किसी को पत्थर फेंकने से चोट लगी है तो सीसीटीवी फुटेज देख कर चिह्नित करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारे शहर की फिजा हमारे हाथ में है, इसे शांत बनाए रखें। पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

कहीं यह कोई साजिश तो नहीं !

रतलाम शहर शांति का टापू है और इसकी शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। मोचीपुरा में हुई पथराव की घटना शहर का माहौल खराब करने की असामाजिक तत्वों की साजिश भी हो सकती है। ACNTIMES सभी से अपील करता है कि हमें ऐसी कोई भी साजिश सफल नहीं होने देना है और धैर्य से काम लेना है।