लेटलतीफी पर नजर : भाजपा नेता मनीष शर्मा ने की फरार कॉलोनाइजर अनिल झालानी को गिरफ्तार करने की मांग, एसपी से मुलाकात कर लगाई गुहार

रतलाम की स्वामी विवेकानंद गृह निर्माण समिति की जमीन पर कब्जा करने और धोखाधड़ी कर भूखंड बेचने के मामले में फरार आरोपी समाजसेवी व कॉलोनाइजर अनिल झालानी की पुनः गिरफ्तारी की मांग उठी है। यह मांग भाजपा नेता मनीष शर्मा ने एसपी से की है।

लेटलतीफी पर नजर : भाजपा नेता मनीष शर्मा ने की फरार कॉलोनाइजर अनिल झालानी को गिरफ्तार करने की मांग, एसपी से मुलाकात कर लगाई गुहार
अनिल झालानी एवं मनीष शर्मा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वामी विवेकानन्द गृह निर्माण समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा झुगी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष शर्मा ने फरार कॉलोनाइजर अनिल झालानी को गिरफ्तार करने की मांग की है। भाजपा नेता शर्मा ने एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से मुलाकात कर आरोपी झालानी सहित अन्य आरोपियों द्वारा उनकी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने संबंधी जानकारी दी। शर्मा के अनुसार आरोपी द्वारा मोहन नगर गृह निर्माण समिति के दस्तावेजों में हेराफेरी भी की गई थी।

भाजपा नेता मनीष शर्मा ने एसपी लोढ़ा को शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 111/2024, धारा 420, 467, 468 भारतीय दण्ड संहिता में अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर आवेदन दिया। शर्मा ने बताया कि रतलाम तहसील के ग्राम विरियाखेड़ी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 150/08, 150/1/2/1 एवं सर्वे नम्बर 150/2 पर रकबा 10.72 हेक्टर पर मोहन नगर गृह निर्माण समिति द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश विभाग मध्यप्रदेश शासन से दिनांक 11/04/1983 को पत्र क्रमांक 2712 के माध्यम से एक नक्शा स्वीकृत करवाया गया था। इसी प्रकार शर्मा ने नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से अपनी जमीन विरियाखेड़ी की सर्वे क्रमांक 150/13 रकबा 1.600 हेक्टर पर नगर तथा ग्राग निवेश विभाग ने स्वामी विवेकानंद ग्रह निर्माण समिति के नाम से नक्शा पास कराया था। शर्मा ने अपनी समिति के सदस्यों को समय-समय पर भूखंड आवंटित कर उन्हें कब्जे प्रदान कर दिए गए थे।

दूसरे की जमीन पर अतिक्रमण करने का है आरोप

शर्मा के अनुसार इसके बाद उन्हें पता चला कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। कब्जेधारियों से उनके स्वत्व एवं स्वामित्व के दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि मोहन नगर गृह निर्माण समिति के पदाधिकारियों बद्रीलाल पिता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, अनिल पिता कृष्णकुमार झालानी, संजय पिता सूर्यकान्त जैन सहित अन्य लोगों ने नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के स्वीकृत नक्शे के विपरीत स्वामी विवेकानन्द गृह निर्माण समिति की भूमि पर अतिक्रमण कर भूखण्ड विक्रय कर अवैध लाभ कमा लिया है।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस, इन पर अभी भी कार्रवाई नहीं

शर्मा के अनुसार इस मामले की शासन-प्रशासन से शिकायत की गई थी जिसके चलते कलेक्टर, एसडीएम, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग तथा नगर निगम की संयुक्त जांच कमेटी के प्रतिवेदन के आधार पर धारा 420, 467, 468 का केस दर्ज किया गया था। हालांकि, शिकायत में उल्लेखित बद्रीलाल पिता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल तथा मोहन नगर गृह निर्माण समिति के पश्चातवर्तीय क्रेता गोपाल त्रिपाठी, सिद्धान त्रिपाठी तथा संजय जैन के विरुद्ध अभी भी कार्रवाई नहीं हुई है। शर्मा का आरोप है कि ये सभी सीधे तौर पर मोहन नगर गृह निर्माण समिति के दस्तावेजों में हेरा-फेरी कर अवैध लाभ कमाने में शामिल रहे हैं। इसके चलते ही उन्होंने विगत 16 अप्रैल, 2023 को औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी को मय दस्तावेज आवेदन दिया था जिस पर अब तक कार्रवाई लंबित है।