अमर शहीद हेमू कालानी जन्मशताब्दी समापन समारोह 31 मार्च को भोपाल में, डॉ. भागवत सहित देश-विदेश से जुटेंगे सिंधी समाजजन- सबनानी

अमर शहीद हेमू कालानी जन्मशताब्दी वर्ष समारोह का समापन 31 मार्च को भोपाल में होगा। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से सिंधी समाज का इतिहास भी प्रदर्शित होगा।

अमर शहीद हेमू कालानी जन्मशताब्दी समापन समारोह 31 मार्च को भोपाल में, डॉ. भागवत सहित देश-विदेश से जुटेंगे सिंधी समाजजन- सबनानी
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास सबनानी, समीप हैं भारतीय सिंधु सभा के युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आर. के. सतवानी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विभाजन की विभीषिका का दंश आज भी सिंध प्रांत से विस्थापित हुए लोगों के मनों में टीस की तरह चुफ रहा है। आज भी सभी यह सोचते हैं कि सिंध एक बार फिर भारत का हिस्सा बन जाए या फिर से अखंड भारत देखने को मिल जाए। सिंध प्रांत को बचाने के लिए बरिदान देने का सिलसिला 712 ईस्वी से जारी है। आज हम अमर शहीद हेमू कालानी जन्मशताब्दी मना रहे हैं जिसका समापन 31 मार्च को भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा। इसमें आरएसएस के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत के अलावा देश-विदेश से हजारों सिंधी समाजजन शामिल होंगे।

यह बात मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबानानी ने पत्रकार वार्ता में कही। वे यहां भारतीय सिंधु समाज द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे। भजपा नेता सबनानी ने बताया 712 ईस्वी में राजा डाहर सिंह ने सिंध प्रांत बचाने के लिए काफी प्रयास किए थे। उन्होंने, उनकी पत्नी और बेटियां भी इसमें शहीद हुए थे। इसके बाद भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया। इनमें कई ज्ञात व अज्ञात युवा क्रांतिकारी भी शामिल हैं। ऐसे ही एक युवा क्रांतिकारी के रूप में सिन्ध के वीर सपूत हेमू कालानी ने मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमते हुए, इंकलाब जिंदाबाद तथा भारत माता की जय के नारे लगाते हुए अपना जीवन माँ भारती के चरणों में बलिदान कर दिया।

पिछले साल 23 मार्च को शुरू हुआ था आयोजनों का सिलसिला

सबनानी ने बताया क्रांतिकारी का यह जन्मशताब्दी वर्ष चल रहा है। 23 मार्च, 2022 से जन्मशताब्दी वर्ष की शुरुआत हुई थी। भारतीय सिन्धु सभा तथा समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा देशभर में अमर बलिदानी हेमू कालानी को समर्पित विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान राजस्थान प्रान्त में शहीद रथ यात्रा निकाली गई, गुजरात में खेल आयोजन किए गए। महाराष्ट्र में संगोष्ठियों, छत्तीसगढ़ में नाट्य मंचन तथा संगोष्ठियां, मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में काव्य गोष्ठियां तथा अन्य सांस्कृतिक आयोजन, दिल्ली व उत्तरप्रदेश में युवाओं से सम्बधित आयोजन, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक व उड़ीसा में रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

एक लाख लोगों के आने का लक्ष्य

वरिष्ठ नेता सबनानी ने बताया समारोह का समापन दिल्ली में करने का विचार था लेकिन ऐसा संभव नहीं होने से भोपाल में आयोजन करना तय हुआ है। इसमें मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित दक्षिण भारत से एक लाख से अधिक की संख्या में समाजजन को आमंत्रित किया गया है।

प्रदर्शनी में क्रांतिकारियों के गौरवशाली इतिहास से होंगे रूबरू

सबनानी ने बताया समारोह में शेर-ए-सिन्ध हेमू कालानी का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। स्वाधीनता संग्राम में सिन्ध के योगदान पर प्रदर्शनी आयोजित होगी। इसमें क्रांतिकारियों के गौरवशाली इतिहास से रूबरू होंगे। सिन्ध के स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। प्रमुख नगरों एवं विभिन्न दर्शनीय स्थानों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। सिन्धी व्यंजनों के स्टॉल भी लगेगी।

इन संतों की मिल गई स्वीकृति

भारतीय सिंधु सभा के युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने बताया अभी तक जिन सन्तों की स्वीकृति प्राप्त हुई है, उनमें महामंडलेश्वर साईं हंसराम जी (भीलवाड़ा), अखिल भारत सिन्धु सन्त समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष साईं खिम्यादास जी (सतना), महामंत्री साईं हँसदास जी (रीवा), शदाणी दरबार के गद्दीनशीन साईं युधिष्ठिरलाल जी (रायपुर), वसणशाह दरबार (कल्याण) से साईं कालीराम जी, साईं डॉ. सन्तोषदास जी (अमरावती), सन्त कंवरराम आश्रम के गद्दीनशीन साईं राजेशलाल जी (अमरावती), प्राचीन श्री झूलेलाल मन्दिर भरूच से ठकुर मनीषलाल जी, शिव शांति आश्रम लखनऊ से साईं मोहनलाल जी प्रमुख हैं। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों जैसे न्यायिक सेवा, अखिल भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा, राजनीति, शिक्षा, कला, संगीत, साहित्य, फ़िल्म जगत, उद्योग जगत में ख्याति अर्जित कर चुके। सिन्धी समाज के विशिष्टजन को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, समारोह में शामिल होने की अपील की

बीती रात रतलाम में सांस्कृतिक आयोजन भी हुए। इसमें समाजजन ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी दी दाद बटोरी। सफल प्रतियोगियों को भाजपा प्रदेश महामंत्री सबनानी ने पुरस्कृत किया। उन्होंने इस मौके पर अमर शहीद हेमू कालानी जन्मसताब्दी समारोह के समापन अवसर पर भोपाल में होने वाले समारोह को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आर. के. सतवानी ने आयोजन अध्यक्षता की। सतवानी एवं पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने समाजजन से अधिक से अधिक की संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील की। भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष राजू मलकानी, युवा शाखा के अध्यक्ष संतोष लालवानी, महिला शाखा की डिम्पल भाग्यवानी, जी. एल. वरधानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। संचालन हरीश करनानी ने किया एवं आभार जय टेकचंदानी ने माना।