माहेश्वरी समाज कार्यकारी मंडल के प्रथम चरण के चुनाव संपन्न, महेश पैनल के सभी 51 उम्मीदवार विजयी, अब चुनेंगे पदाधिकारी और कार्यकारिणी, देखें- किसे कितने वोट मिले
श्री माहेश्वरी समाज रतलाम के प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हुए। इसमें 51 सदस्यीय कार्यकारी मंडल चुना गया। यह मंडल दूसरे चरण के चुनाव में पदाधिकारियों और कार्यकारिणी को चुनेगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा एवं पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा के निर्देशानुसार श्री माहेश्वरी समाज रतलाम के 51 सदस्यों के कार्यकारी मंडल के चुनाव संपन्न हुए। इसमें पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, माधव काकानी, डॉ. बी. एल. तापड़िया, नरेंद्र बाहेती एवं द्वारका दास भंसाली के नेतृत्व वाले महेश पैनल के सभी 51 सदस्य विजयी रहे।
पूरी प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सीए गोपाल काकानी, मुकेश मालपानी, कृष्ण गोपाल झवँर एवं राजेश डारिया ने सम्पन्न करवाए। पर्यवेक्षक के रूप में प्रेमनारायण मालपानी (सुखेड़ा) उपस्थित थे। निर्वाचित 51 सदस्यों में माधव काकानी, सुनील लाठी, राजेश गोपालकृष्ण चौखडा, भूपेंद्र चिचानी, राजेश हीरालाल चौखडा, शैलेन्द्र डागा, डॉ. बी. एल. तापड़िया, गोविंद काकानी, द्वारका दास भंसाली, द्वारकाधीश धूत, डॉ. लक्ष्मण परवाल, विजय असावा, श्याम झवँर, कैलाश मालपानी, डॉ. सतीश लड्ढा चुने गए।
कार्यकारी मंडल के अन्य निर्वाचित सदस्यों में के. के. अजमेरा, नरेंद्र बाहेती, रमेश डारिया, महेन्द्र मंत्री, महेश भंसाली, कमल नयन राठी, चंद्रप्रकाश सारड़ा, पंकज गगरानी, मनीष मालपानी, राजेश दरक, दिनेश लड्ढा, घनश्याम लोहिया, सतीश मारोठिया, अनिल परवाल, रतन धूत, आशीष डागा, दिनेश धूत, नरेंद्र चौखडा, राजेश गेलड़ा, मोहनलाल तोषनीवाल, प्रह्लाद लड्ढा, दिनेश परतानी, गोपाल राठी, संतोष काबरा, के. के. भट्टर, पवन सोमानी, हरिवल्लभ लड्ढा, बाबूलाल राठी, गोपाल सोडानी, मुकेश गेलड़ा, एल. एन. धूत, अनुरूप सोमानी, नवीन मूंदड़ा, पुरुषोत्तम सोमानी, अमित डोडिया, शैलेन्द्र नामधरानी चुने गए। उक्त 51 सदस्य दूसरे चरण के चुनाव में पदाधिकारी एवं कार्य समिति का चयन करेंगे। चुनाव परिणामों की घोषणा के पश्चात समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र डागा ने सभी समाजजन व चुनाव समिति का आभार माना।
किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले