12.43 करोड़ रुपए से संवरेगा अमृत सागर तालाब, विधायक चेतन्य काश्यप आज करेंगे विभिन्न निर्माण कार्यों का शुभारंभ 

अमृत सागर तालाब संरक्षण एवं प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ आज। रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप करेंगे शुभारंभ।

12.43 करोड़ रुपए से संवरेगा अमृत सागर तालाब, विधायक चेतन्य काश्यप आज करेंगे विभिन्न निर्माण कार्यों का शुभारंभ 
अमृत सागर तालाब जिसके अब दिल बदलने वाले हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अमृत सागर तालाब संरक्षण एवं प्रबंधन परियोजना के अन्तर्गत 12.43 करोड़ के निर्माण कार्य होंगे। तालाब के कायाकल्प के प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों का शुभारंभ 22 अप्रैल को रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप मुख्य आतिथ्य में होगा। 

नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को शाम 4 बजे श्री गढ़ कैलाश मंदिर के पास अमृत सागर तालाब के संरक्षण का काम शुरू करना श्रीगणेश होगा। आयोजन विधायक काश्यप के मुख्य आतिथ्य में पूजा-अर्चना कर किया जाएगा। इस दौरान जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। 

बता दें, कि उक्त प्रोजेक्ट में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक काश्यप द्वारा संज्ञान लेकर काफी प्रयास किए गए थे। इसी दौरान कनेरी जलाशय के निर्माण में आ रही समस्या का हल भी निकाला गया था। इसमें उनके केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से घनिष्ठता काम आई थी।

अमृत सागर तालाब संरक्षण एवं प्रबंधन परियोजना में काम हैं शामिल

1.105 करोड़ रुपए से तालाब की स्टोन पिचिंग एवं गेबियन वॉल निर्माण होगा।

48.56 लाख रुपए से बोहरा बाखल से मिलने वाले नाले का डायवर्सन किया जाएगा।

2.239 करोड़ रुपए की लागत से कंसट्रक्टेड वेटलैंड तैयार होगा।

2.37 करोड़ रुपए से पेरिफेरल सेनिटेशन एवं वाटर सप्लाई सुचारु की जाएगी।

2 टॉयलेट ब्लॉक, इलेक्ट्रिक कनेक्शन, सीसीटीवी कनेक्शन, सब स्टेशन आदि बनेंगे।

1.462 करोड़ रुपए से तालाब के चारों ओर बॉउण्ड्रीवॉल का निर्माण किया जाएगा।

4.41 करोड़ से इंट्रेंस गेटवे, पेरिफेरल रोड, फुटपाथ, पार्किंग एरिया, दुकानें, गजिबों, साइट डेवलपमेंट रेस्ड गार्डन, आरसीसी रिटेनिंग वॉल सहित अन्य काम होंगे।

35.60 लाख से नागरिक जागरूकता संबंधी गतिविधियां, वॉच टॉवर एवं एडमिन ऑफिस निर्माण होगा।