कोविड-19 से मृत्यु के लिए अनुग्रह राशि के लिए आज जमा होंगे आवेदन, वारिस को मिलेंगे 50 हजार रुपए

कोविड से मृत्यु पर सरकार द्वारी दी जाने वाली अऩुगृह राशि के लिए मृतक के परिजन से आवेदन रविवार को लिए जाएंगे। आवेदन कलेक्ट्रेट व जिले की सभी जनपद पंचायतों में लिए जाएंगे।

कोविड-19 से मृत्यु के लिए अनुग्रह राशि के लिए आज जमा होंगे आवेदन, वारिस को मिलेंगे 50 हजार रुपए

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजन से अनुग्रह राशि के लिए रविवार को फॉर्म प्राप्त किए जाएंगे। फॉर्म सुबह 10 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जमा होंगे।

एसडीएम (सिटी) अभिषेक गेहलोत के अनुसार कोरोना से गांव जलाने वालों को अनुग्रह राशि देने का निर्णय शासन ने लिया है। इसके तहत ऐसे सभी परिवार कैंप पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अनुगृह राशि 50 हजार रुपए होगी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने इस संबंध में सभी सम्बंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 
एसडीएम गेहलोत ने बताया कि कैंप सुबह 10:00 बजे से आयोजित होगा। इसमे निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर मय दस्तावेज प्रस्तुत करना होगी। ज्ञातव्य है कि रतलाम के अलावा अन्य स्थानों के लिए उनके जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में कैंप आयोजित करके आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। कैंप में एक अधिकारी तथा उसके सहायक आवेदन प्राप्त करेंगे।