रतलाम जिला क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी और सबके अज़ीज़ रमेश तिवारी नहीं रहे, इंदौर के अस्पताल में ली अंतिम सांस, अंतिम संस्कार आज

होटल व्यवसायी एवं क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी रमेश तिवारी का निधन हो गया। वे इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती थे।

रतलाम जिला क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी और सबके अज़ीज़ रमेश तिवारी नहीं रहे, इंदौर के अस्पताल में ली अंतिम सांस, अंतिम संस्कार आज
स्व. रमेश तिवारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पहले जीआरपी और फिर रतलाम पुलिस में रहे पुलिस अधिकारी व क्राइम ब्रान्च के प्रभारी रहे रमेश तिवारी का शुक्रवार को निधन हो गया। 61 वर्षीय तिवारी ने इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। परिजन उनकी देह लेकर रतलाम रवाना हो गए थे। अंतिम संस्कार 1 अप्रैल सुबह विनोबा नगर मुक्तिधाम पर होगा।

जानकारी के अनुसार तिवारी विगत कई दिनों से अस्वस्थ थे। इसलिए वे ज्यादातर समय घर में ही बिताते थे। पेट में तकलीफ होने पर बीती रात उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनका निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार सुबह 10 बजे उनके अलकापुरी स्थित निवास से निकलेगी। अंतिम संस्कार विनोबानगर के मुक्तधाम में किया जाएगा।

बता दें कि, दिवंगत तिवारी का नाम रतलाम जिले के कई बड़े अपराधों का खुलासा करने के लिए जाना जाता है। उनकी मुखबिर तंत्र इतना पुख्ता था कि बड़े से बड़ा अपराधी भी उनकी पकड़ से ज्यादा दूर नहीं रह सका। बस लुटेरे बहादुर को पकड़ने का मामला हो या अडवानिया का रहस्यमयी तिहरा हत्याकांड अथवा जमीन में गड़ी लाशों को खोद निकालने का मामला हो, तिवारी की भूमिका सराहनीय रही। यही कारण है कि वे अपने कार्यकाल के दौरान रहे रतलाम जिले में पदस्थ रहे सभी पुलिस अधीक्षकों और अन्य पुलिस अधिकारियों की गुडलिस्ट में रहे। पुलिस सेवा छोड़कर उन्होंने होटल व्यवसाय शुरू किया था।