6 नगर सरकार चुनने के लिए जिले के 72.73 % मतदाताओं ने डाले वोट, रतलाम में 70.02, जावरा में 76.87 व अन्य निकायों में 80 % से ज्यादा मतदान

रतलाम जिले में दूसरे चरण का मतदान बुधवार को हुआ। जिले में कुल 72.73 फीसदी मतदान हुआ। रतलाम नगर निगम में महापौर और पार्षद चुनने के लिए 70.08 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।

6 नगर सरकार चुनने के लिए जिले के 72.73 % मतदाताओं ने डाले वोट, रतलाम में 70.02, जावरा में 76.87 व अन्य निकायों में 80 % से ज्यादा मतदान
नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान करने हेतु कतार में खड़े मतदाता।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगरीय निकाय चुनाव के तहत रतलाम जिले की 6 नगर सरकारें चुनने के लिए 2 लाख 96 हजार 466 में से 2 लाख 15 हजार 618 मतदाताओं ने वोट डाले। यह कुल मतदाताओं का 72.73 फीसदी है। सबसे ज्यादा 89.10 फीसदी वोट पिपलौदा नगर पंचायत में डाले गए और सबसे कम 70.02 फीसदी रतलाम नगर निगम के लिए डले। रतलाम शहर की नगर सरकार चुने जाने के लिए 75 हजार वोटों की जरूरत होगी। जो भी यह जादुई आंकड़ा छू लेगा वह नगर निगम में महापौर पद पर आसीन हो जाएगा।

नगरीय निकाय के चुनाव के लिए प्रचार का घमासान खत्म होने के बाद प्रत्याशियों द्वारा घर-घर और एक-एक व्यक्ति से मिल कर आशीर्वाद मांगा। सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतदान खत्म होते ही ई-वीएम में कैद हो गई। अब किस्मत 20 जुलाई को सामने आएगी। निकायवार मतदान की चर्चा करें तो नगर निगम रतलाम के जनप्रतिनिधियों को चुनने में रतलामवासियों ने काफी उत्साह दिखाया। सुबह आई बारिश के बावजूद शहर में अपेक्षाकृत अच्छा मतदान रहा। रतलाम के 2 लाख 14 हजार 337 मतदाताओं में से 1 लाख 50 हजार 73 ने मताधिकार का प्रयोग किया। यह आंकड़ा 70.02 फीसदी है। यहां 1 लाख 07 हजार 166 पुरुषों में से 77 हजार 242 ने मत डाले। वहीं 1 लाख 07 हजार 167 महिलाओं में 72 हजार 829 ने मतदान किया। 4 में से 2 अन्य ने भी वोट डाले। इस तरह यहां 72.08 फीसदी पुरुष, 67.96 फीसदी महिलाओं और अन्य वर्ग के 50 फीसदी वोट डाले।

यह भी देखें...भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट ने किया मतदान फिर शहर के हर बूथ पहुंच कर कार्यकर्ताओं का बढ़ाया हौसला

सबसे ज्यादा 89.18 फीसदी पिपलौदा में हुआ मतदान  

इसी तरह जिले के जावरा में 76.87 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। यहां कुल 54 हजार 528 में से 41 हजार 916 लोगों ने मतदान किया। इनमें पुरुषों की संख्या जहां 22 हजार 177 रही तो महिलाओं की 19 हजार 734 रही। इनके अलावा बाकी की चार नगर परिषदों में सबसे ज्यादा पिपलौदा में 89.18 प्रतिशत रहा। पिपलौदा नगर परिषद में 89.18 प्रतिशत, धामनोद में 88.29 प्रतिशत, बडावदा में 86.28 प्रतिशत तथा नामली में सबसे कम 80.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में सभी जगह आमतौर पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। छिटपुट विवादों के छोड़कर अन्य कहीं से भी कोई बडी घटना नहीं हुई।

निर्वाचन पर्यवेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, कलेक्टर व एसपी भी संभाला मोर्चा

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं भी देखी। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ दूर करने व मतदाताओं को कतारबद्ध खड़े रहने हेतु व्यवस्थित करने संबंधी निर्देश दिए गए। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जागरूक बुजुर्ग मतदाताओं को शुभकामनाएं दी

निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने पर शुभकामनाएं भी प्रदान कीं। उन्होंने 95 वर्ष से अधिक की मतदाताओं पिपलौदा में कस्तूरीबाई, जावरा में सजनबाई एवं नामली में भगवन्तबाई को जागरूकता पर शुभकामनाएं दी। प्रेक्षक डॉ. भार्गव ने रतलाम के 12, नामली के 15, जावरा के 10  धामनोद 06, पिपलौदा 09, कुल 52 मतदान केन्द्रों एवं धामनोद के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।