पूर्व पार्षद अरुण राव ने फिर की भाजपा से बगातव, पार्टी छोड़ी, 30 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन

रतलाम शहर से पूर्व पार्षद अरुण राव ने भाजपा से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वे सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

पूर्व पार्षद अरुण राव ने फिर की भाजपा से बगातव, पार्टी छोड़ी, 30 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते अरुण राव।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पूर्व पार्षद एवं भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अरुण राव ने एक बार फिर पार्टी से बगावत की है। उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 30 अक्टूबर को दोपहर 1.30 से 3.00 बजे के बीच नामांकन दाखिल करेंगे।

यह जानकारी राव ने रविवार को रतलाम प्रेस क्लब भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुद दी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता श्रेय सोनी और हेमंत अजमेरा भी उनके साथ मौजूद रहे। राव बताया कि वे भाजपा से विगत 43 वर्ष से जुड़े थे। इसके बाद भी उनकी उपेक्षा हुई। उन्होंने कहा कि पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जगह कांग्रेस से आए लोगों को तवज्जो दी जाती है। राव ने कहा वे एकम् सनातन भारत दल की तरफ से रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

पहले भी देखने को मिल चुके हैं बगावती रुख

बता दें कि राव के बगावती रुख पहले भी देखने को मिल चुके हैं। पिछले महापौर चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बगावत कर नामांकन दाखिल कर दिया था। उनके विरुद्ध भाजपा नेतृत्व ने अनुशासनहीनता की कार्रवाई की। इस दौरान उनके पास भाजपा जिला मीडिया प्रभारी का पद भी चला गया था। बाद में उन्होंने नामांकन वापस ले लिया था। पिछली बार की ही तरह इस बार भी तो नामांकन वापस नहीं ले लेंगे, इस सवाल के जवाब उनका कहना था कि महापौर और विधानसभा चुनाव की तुलना नहीं की जा सकती। गौरतलब है कि राव पूर्व में भजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी के विरोधी खेमे में शामिल थे। हालांकि महापौर चुनाव के बाद से उनका रुझान फिर से कोठारी की ओर बढ़ गया था।