भैया जी हैं तो भरोसा है ! विधायक चेतन्य काश्यप ने सराफा व्यापारियों की परेशानी पर जताई चिंता, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को कराया अवगत

चुनाव आचार संहिता के तहत हो रही चैकिंग में जब्त सोना-चांदी समय रहते नहीं छोड़े जाने से सराफा व्यापारियों में आक्रोश है। उनके द्वारा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। समस्या को देखते रतलाम शहर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने चुनाव प्रभारी को पत्र लिखकर समस्या के समाधान का प्रयास करवाने का आग्रह किया है।

भैया जी हैं तो भरोसा है ! विधायक चेतन्य काश्यप ने सराफा व्यापारियों की परेशानी पर जताई चिंता, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को कराया अवगत
विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने सराफा व्यापारियों की समस्या को लेकर जताई चिंता। पार्टी के चुनाव प्रभारी को लिखा मदद के लिए पत्र।

पत्र लिखकर सराफा व्यापारियों के वैध माल को तत्काल सुपुर्द कराने का किया आग्रह

एसीएन टाइम्स @ रतलाम विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के निर्देशों के चलते सराफा व्यापारियों तथा आमजनता की परेशानी झेलना पड़ रही है। इसे देखते हुए भाजपा के रतलाम शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है। पत्र में काश्यप ने बताया कि सराफा व्यापारियों द्वारा वैध बिल प्रस्तुत करने के बाद भी उनका माल नहीं छोड़ा जा रहा है। इससे परेशान होकर सराफा व्यवसायियों ने 31 अक्टूबर तक उनकी समस्या हल नहीं होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें... चुनाव के बहिष्कार का ऐलान : सराफा व्यापारियों की चेतावनी बेवजह जब्त सोना-चांदी छोड़ने को लेकर 31 अक्टूबर तक नहीं हुआ निर्णय तो नहीं करेंगे मतदान

विधायक काश्यप ने चुनाव प्रभारी यादव से आयोग एवं उचित स्थान पर चर्चा कर व्यापारियों तथा आम जनता को हो रही परेशानी से तत्काल मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया है। काश्यप ने बताया कि रतलाम का सराफा व्यवसाय देशभर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखता है लेकिन वर्तमान में यहां के सराफा व्यापारियों को चुनाव जांच के नाम पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

काश्यप के अनुसार विभिन्न शासकीय एजेंसियों द्वारा जांच के नाम पर सराफा व्यापारियों एवं आमजनता जो कि सामान्य खरीददार है, उनके माल को जब्त किया जा रहा है। इससे रतलाम का सराफा व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। विधायक ने चुनाव प्रभारी से आग्रह किया है कि सराफा व्यवसायियों सहित आमजन का जो भी माल वैध है, उसे तत्काल उन्हें सुपुर्द करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। इस संबंध में आयोग से चर्चा कर व्यापारियों को राहत दिलाने की बात कही है। काश्यप द्वारा दिखाई गई इस तत्परता को लेकर व्यवसाय से जुड़े कुछ व्यापारियों का कहना है कि ‘भैया जी हैं तो भरोसा है।’